♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चौपाल लगाकर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं वन अधिकार पट्टा देने और भूमि का समतलीकरण करने के दिए निर्देश

रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़, 7 जुलाई2021/ लैलूंगा ब्लाक के ग्राम केनापारा में कलेक्टर श्री भीम सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं व मांग सुनी। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने वन अधिकार पट्टा देने और दिए गए पट्टा भूमि का समतलीकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल भी इस दौरान साथ रहे।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने लैलूंगा ब्लाक के ग्राम केनापारा का निरीक्षण किया। इस दौरान गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित सामुदायिक भवन पर चौपाल लगाकर कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों से वन अधिकार पट्टा मिलने और भूमि के उपयोग करने संबंधित बातों पर चर्चा की। इस दौरान कई किसानों ने पट्टा मिलने संबंधित भूमि का समतलीकरण नहीं होने पर फसल लेने में परेशानी आने की बात कही। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद सीईओ को मनरेगा के तहत ग्रामीणों के भूमि को समतलीकरण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान पटवारी से ग्राम पंचायत अंतर्गत वन अधिकार पट्टा संबंधित जानकारी ली गई। पटवारी ने बताया कि 14 ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टे देने की कार्रवाई की गई है। इस पर संख्या कम होने पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी पात्र ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा देने संबंधित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने पूर्व में तालाब गहरीकरण के तहत मनरेगा मजदूरी का भुगतान नहीं होने संबंधित शिकायत की। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम सचिव को भुगतान कराने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने ग्राम सचिव को पूर्व सचिव द्वारा चार्ज नहीं देने और भुगतान संबंधित कागजात रखने की संबंधित भी शिकायत की। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद सीईओ को संबंधित सचिव पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने और उसका त्वरित निराकरण करने पर कलेक्टर श्री सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया।
वन विभाग गौठान का किया गया निरीक्षण
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने ग्राम के समीप ही वन विभाग के गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान गौठान के लिए स्वीकृत कार्य एवं एस्टीमेट की जानकारी ली गई। रेंजर ने बताया कि अभी तक 184 क्ंिवटल गोबर की खरीदारी की गई, जिसे वर्मी कंपोस्ट में डालकर खाद बना लिया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने वर्तमान में गोबर खरीदी के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने गौठान के एस्टीमेट में स्वीकृत कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने गौठान के चारागाह में नेपियर उगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
सामुदायिक बाड़ी से होगी समूह को अधिक लाभ
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने ग्राम मोहनपुर स्थित सामुदायिक बाड़ी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सामुदायिक बाड़ी में महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों से बात की। महिलाओं ने बताया कि बाड़ी में बरबटी, करेला, भिंडी लगाया गया है। इसी तरह शकरकंद और गेंदा भी लगाने की योजना है। सहायक संचालक उद्यान श्री दीवान ने बताया कि सामुदायिक बाड़ी के लिए पांच हेक्टेयर जमीन पर कार्ययोजना तैयार की गई है। भूमि पर मूनगा पौधरोपण कार्य हो गया है और बाड़ी में सब्जी लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को अच्छे से कार्य करने और सब्जी की बिक्री कर लाभ कमाने की बात कही। महिलाओं ने मनरेगा के तहत कार्य स्वीकृत करने की मांग की। इस पर कलेक्टर से सिंह ने मनरेगा के तहत कार्य स्वीकृत करने के लिये रोजगार सहायक को निर्देशित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close