
“मया होगे रे” शूटिंग में पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत टीम को इसलिए दी बधाई और शुभकामनाएं देते हुुए कहा …..यह है इस फ़िल्म की खासियत …. सुनकर कहा छत्तीसगढ़ी फिल्म गढ़े एक नया आयाम ……टाउन हॉल में “मया होगे रे” …पढ़े पूरी खबर
रायपुर।
पीवीबी फिल्म्स के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया होगे रे” की आज स्थानीय टाउन हाल में चल रही शुटिंग देखने संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने यूनिट के सभी सदस्यो से मुलाकात की शूटिंग देखा इस मौके पर मया होगे रे के डायरेक्टर शेखर चौहान, इस फिल्म के नायक प्रकाश अवस्थी , भूपेश चौहान, सोनाली सहारे सहित यूनिट के सभी सदस्यों ने मंत्री जी पुष्प गुच्छ से स्वागत अभिनदन किया !
इस अवसर पर भगत जी सभी को शुभकामनाये व बधाई दिया अभिनेता भूपेश चौहान नायिका सोनाली सहारे समेत टीम के अन्य सदस्य श्रवण कुमार राठौर लक्की रघुवंशी संजू तांडी प्रोडक्शन मैनेजर विवेक चौहान , आर्ट डायरेक्टर राधे यादव , ड्रेस मैन पुरुषोत्तम , डुग्गू मौजूद रहे.
शेखर चौहान ने मंत्री जी का धन्यवाद किया