
AAP की धमक से सहमी भाजपा और कांग्रेस उतार रही हमारे झंडे…युवा, बुजुर्गो और महिलाओं की पसंद आप:: डॉ.आकाश
अनूप बड़ेरिया
आप आदमी पार्टी की लोकप्रियता गांव के साथ ही शहर में बढ़ती जा रही है। पार्टी की योजना और नीतियों से युवा, बुजुर्ग व महिलाओं काफी प्रभावित हो रहे हैं। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी की धमक से भाजपा और कांग्रेस सहमी-सहमी नजर आ रही है, जिससे उन्हें अपनी हार सामने नजर आ रही है। यही वजह है कि दोनों ही पार्टियों खिसिया कर अपने कार्यकर्ताओं से आम आदमी पार्टी के झंडे उतरवा रहे हैं। उक्तशाय के आरोप आम आदमी पार्टी से बैकुंठपुर विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर आकाश जायसवाल ने लगाते हुए कहा की अपनी हार की भय से भाजपा और कांग्रेस इस तरह की ओछी हरकत पर आमदा है। उन्होंने कहा कि हमारे डंडे से झाडू छाप के झंडे उतार कर अपने झंडे लगाए जा रहे हैं। डॉ आकाश जायसवाल ने कहा कि बैकुंठपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की जीत है उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा में आम आदमी पार्टी का माहौल बन चुका है। उल्लेखनीय है कि पढ़े-लिखे, स्वच्छ छवि व मिलनसार व्यक्तित्व के डॉक्टर आकाश जायसवाल मतदाताओं में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।