
कुंबले की बाल पर जड़े शाट, बोले कुंबले नहीं मालूम था अच्छे बैट्समैन भी हैं सीएम
। देश के माने हुए स्पिनर अनिल कुंबले के सामने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्रीज पर बल्लेबाजी करते हुए दिखे। कुंबले की बालिंग पर मुख्यमंत्री ने शानदार शाट लगाए। उनके स्ट्रोक देखकर ऐसा लग रहा था कि वे मंजे हुए बल्लेबाज हैं। बाद में अपने उद्बोधन में श्री कुंबले ने कहा कि मैं अब तक मुख्यमंत्री से राजनेता के रूप में परिचित था, वे अच्छे बैट्समैन भी हैं मुझे आज ही पता चला। उन्होंने कलात्मक स्ट्रोक लगाए। मैच दो दिग्गजों के बीच था और कामेंट्री भी शानदार थी। जब मुख्यमंत्री ने शाट लगाया तो कामेंट्रेटर ने कहा कि देखिये इस शाट से अज्ञानता बाउंड्री पार हो गई, फि र दूसरी शाट से कुरीति बाउंड्री पर। लोगों ने इसे खूब सराहा। यह सब क्रिकेट एप (सीएएटी) की लांचिंग के अवसर पर हुए कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। यह ऐसा एप है जिसमें क्रिकेट का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए भी किया जा सकेगा। जैसे कोई बालर एक प्रश्न पूछेगा और उसका उत्तर देने पर बल्लेबाज की तरह रन मिलेगा। इस मौके पर क्रिकेटर श्री कुंबले ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि छत्तीसगढ़ सरकार खेल अधोसंरचना की दिशा में इतना अच्छा काम कर रही है। यह बहुत अच्छी बात है। छत्तीसगढ़ में खेलों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। जब श्री कुंबले पहली बार मंच पर आए तो उन्होंने कहा मेरी हिंदी अच्छी नहीं है। अच्छी हिंदी न बोल पाने के कारण एलबीडब्ल्यू हो जाऊं तो इसे नो बाल नहीं दीजिएगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ताइक्वांडो खिलाडिय़ों से भी मुलाकात की और उन्हें शाबासी दी।