
कोरिया से भूपेश बघेल की बड़ी चुनावी घोषणा रायगढ़ बनेगा संभाग …..भूपेश बघेल का ताबड़ तोड़ दौरा और घोषणाओं का कितना पड़ेगा असर …भाजपा पेशोपेश में आखिर ये हो क्या रहा है ..
रायगढ़ । भूपेश बघेल के द्वारा लगातार प्रदेश भर के विधान सभा क्षेत्र में ताबड़ तोड़ दौरा कर रहे है और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना रहे है। भूपेश का ताबड़ तोड़ दौरा कई मायनों में बेहद अहम भी माना जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस भूपेश बघेल के चेहरे पर ही लड़ रही है और हर जगह भूपेश बघेल का फैक्टर ही काम करता दिखाई दे रहा है। कोरिया की सरजमी से भूपेश बघेल के द्वारा अंबिका सिंहदेव और गुलाब कमरो के लिए प्रचार करने पहुंचे थे जहां उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार आने पर कोरिया और रायगढ़ को संभाग बनाएंगे। कोरिया से संभाग बनाने की घोषणा का असर रायगढ़ जिला सहित सारंगढ़ में भी इस घोषणा का जबरदस्त असर होने की बात राजनीत के जानकार कह रहे हैं। खास बात ये है कि भूपेश बघेल प्रदेश के एक ऐसे नेता हैं जो भाजपा के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं। इसका फायदा कितना होगा यह तो आने वाले दिनों में पता चल पाएगा।