
विरोधी दलों पर भारी पड़ने लगी विधायक प्रकाश नायक की सक्रियता…. सुषमा नायक की लगातार शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग कांग्रेस को जीत दिलाने उनके जुनून के हो रहे कायल …
रायगढ़-
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक क्षेत्र में लगातार जूझ रहे हैं और जनता के सामने भूपेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं जिससे ग्रामीण जनता को सीधा फायदा पहुंचा है किसानों की कर्ज माफी किसान न्याय योजना भूपेश बघेल की महिला सशक्तिकरण योजना से ग्रामीण महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। जिसका कई महिला समूह इसके उदाहरण हैं।
इस तरह से प्रकाश नायक लगातार जनता के बीच पहुंच कर किसान मजदूर गरीब कल्याण योजनाओं का प्रचार प्रसार कर अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। उनके निगेटिव किरदार को लेकर जो माहौल बन रहा था उसमे भी तेजी बदलाव हुआ है।
प्रकाश नायक की पत्नी शुरू से लगातार मोर्चा संभाले रखा है श्रीमती सुषमा नायक को क्षेत्र में लगातार लोकप्रियता बढ़ रही है लोग उनके कांग्रेस को जीत दिलाने के जुझारूपन के कायल हो रहे हैं। लोग यह भी कह रहे हैं कि इतनी मेहनत के बाद अच्छे अच्छे लोगों की सांस फूलने लगती है लेकिन श्रीमती सुषमा नायक के चेहरे की मुस्कुराहट में कोई कमी नहीं दिखाई पड़ती हर किसी से ऐसे मिलती हैं मानों वर्षो पुराना उनसे नाता रहा हो। ग्रामीण सुषमा नायक को मानो अपना नेता मान लिया हो गांव पहुंचने पर उनका आत्मीय स्वागत फलों से तौलना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। और यह विरोधी दल में भारी खलबली मचाने वाली है।
रायगढ़ के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी की ग्रामीण क्षेत्रों में नाराजगी और दूसरे प्रत्याशियों के प्रति बढ़ता रुझान कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक की नींद उड़ा दिया था इसे गंभीरता से लेते प्रकाश नायक ने बड़ा दांव खेला और अपनी माता जी को राजनीत के मैदान में उतार दिया। प्रकाश नायक की माता जी श्रीमती जानकी नायक के सामने आते ही कई ग्रामीण क्षेत्रों का पासा ही पलट गया और जहां से वे पिछड़ते नजर आ रहे थे अब वे वहां से बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक को बढ़त दिलाने में उनके परिवार के सभी सदस्य पूरी ऊर्जा लगा रखे हैं। वहीं शहरी क्षेत्र के लिए जयंत ठेठवार को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है अंदरखाने से मिल रही जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में करने राजनीत के पंडित माने जाने वाले जयंत ठेठवार के भी पसीने निकल जा रहे हैं परंतु कहा यह भी जाता है जयंत ठेठवार राजनीत के वो पंडित है जो बिगड़ी चाल को भी सीधा करने का माद्दा रखते हैं।
फिलहाल कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने दिग्गजों की टोली रणनीति बनाने में जुटी है और जहां जहां डेमेज है उसे कंट्रोल करने हर तरह की शाम दाम दण्ड भेद की नीति अपनाने से भी गुरेज नहीं करेंगे।