
वीडियो::CM भूपेश बघेल बोले..गुलाब कमरों मंत्री बनने लायक…दिए संकेत…केंद्रीय मंत्री को हराने ?..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले की भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरों के आगामी चुनाव परिणाम के बाद मंत्री बनना तय माना जा रहा है। इसके संकेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केल्हारी की आम सभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दिए। मुख्यमंत्री ने कहा की गुलाब कमरों हमारे बहुत ही ऊर्जावान व नौजवान साथी हैं, वह मंत्री बनने लायक हैं.. आलाकमान तय करेगा। उल्लेखनीय है की गुलाब कमरों ने अपना पिछला चुनाव साढ़े सोलह हजार मतों से जीता था। अब उनका मुक़ाबला इस बार भाजपा की कद्दावर नेता, सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह से है। यदि गुलाब कमरों रेणुका सिंह को पराजित करते हैं। तो सरगुजा संभाग से उनका मंत्रीमंडल में प्रतिनिधित्व करना तय माना जा रहा है।
वीडियो::