
बड़ी खबर …भाजपा कार्यकर्ता को मिली गोली मारने की धमकी… सारंगढ़ सिटी कोतवाली में की गई शिकायत…. चुनाव संचालक गुरपाल भल्ला ने कहा यह कांग्रेस की अप्रत्याशित हार से बौखलहाट का नतीजा है …भाजपा प्रत्याशी के बढ़ते जनाधार से कांग्रेसी तिलमिला रहे
रायगढ़/ सारंगढ़ ।
विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अपने पूरे शबाब पर है। पक्ष विपक्ष का जोरदार हंगामा बरपा पड़ा हुआ है। इसी क्रम में सारंगढ़ से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमे एक कांग्रेसी नेता के द्वारा गोली मारने की धमकी सोसल मीडिया के माध्यम से दी गई है। इस मामले से डरे सहमे भाजपा कार्यकर्ता के पिता ने सारंगढ़ कोतवाली में लिखित शिकायत कर कारवाई की मांग की गई है।
वही इस मामले में सारंगढ़ भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी चौहान के चुनाव संचालक गुरुपाल भल्ला ने कहा कि कांग्रेस की अप्रत्याशित हार से बौखलाने लगें है भाजपा।प्रत्याशी शिव कुमारी के पक्ष में बने जबरदस्त माहौल से कांग्रेसी उटपटांग हरकत कर रहे हैं और यह सब हार की तिलमिलाहट का नतीजा है। हमने इसकी शिकायत थाने में करा दिया है। विधानसभा चुनाव को।लेकर गहमा गहमी बनी हुई है आगामी 17 तारीख को विधानसभा चुनाव होना है एवं वोट डाला जाना है सारंगढ़ अंचल में भी आगामी 17 तारीख को विधानसभा चुनाव के वोट डाले जाने हैं सभी दल के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुटे हुए है इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारने जैसा सनसनीखेज जानकारी छानकर आई।
प्राप्त जानकारी में अनुसार सारंगढ़ सिटी कोतवाली में थाना प्रभारी को आवेदन के माध्यम से पत्र प्रेषित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी कोसीर मंडल का वरिष्ठ कार्यकर्ता रवि शंकर चंद्रा को गोली मारने की धमकी मिली है।
इस विषय में जो जानकारी छानकर आई उसके अनुसार रवि शंकर के पुत्र ऋषि चंद्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट में द्वारका टंडन नामक व्यक्ति के द्वारा संदेश भेजकर कांग्रेस के विरोध में काम ना करने की बात कही गई । अन्यथा की स्थिति में गोली मार देने की बात कही गई ।
इसकी जानकारी पार्टी के आलाकमान को इस बात की जानकारी मिलने पर सनसनी फैल गई। पार्टी आलाकमान कार्यकर्ता की जान की रक्षा हेतु तत्काल सारंगढ़ थाना में आवेदन प्रेषित कर उक्त इंस्टाग्राम अकाउंट होल्डर व्यक्ति पर कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया।