
निर्दलीय उम्मीदवार शंकर अग्रवाल ने फेंका पासा कहा ….. अब तक राष्ट्रीय दल करते आएं है घोषणा ….मेरा है वचन पत्र रायगढ़ विकास का लॉन्च किया डिजीटली खाका …. जनता हूं रायगढ़ वासी जहरीली हवा में जी रहे … विकास के वचन पत्र के सहारे भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी को दूंगा टक्कर
रायगढ़। कांग्रेस से बागी होकर बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरने वाले शंकरलाल अग्रवाल ने शहर विकास की परिकल्पना को लेकर अपने विजन का मीडिया के समक्ष खुलासा किया। शंकर अग्रवाल ने कहा की दोनों राष्ट्रीय पार्टी ने वायदा बहुत किया जाता रहा है लेकिन कभी पूरा नहीं किया जाता उनका रायगढ़ विकास का ड्रीम प्रोजेक्ट है रायगढ़ और रायगढ़ वासियों को लेकर 34 बिंदुओं का एक वचन पत्र है और चुनाव जीतने के बाद एक एक वचन को पूरा करने की बात कही गई।
निर्दलीय प्रत्याशी शंकर अग्रवाल ने कहा व्यापारिक परिवार से हूं अगर पैसाना कमाना होता तो व्यापार से कमा सकता हूं मैं रायगढ़ आकार रायगढ़ की जनता के साथ जुड़कर उनके लिए काम करना चाहता हूं रायगढ़ वासियों की सेवा करने आया और यह सेवा राजनीत के माध्यम से करने आया हूं राजनीत में पैसा कमाने नहीं आया हूं। मैं रायगढ़ विधान सभा क्षेत्र के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट की परिकल्पना बना रखा हूं जिसके तहत एक ऐसा रायगढ़ होगा जहां अच्छी सड़क केलो बांध के नीचे खाली पड़ी जमीन पर वह तमाम सुविधाएं होंगी जो किसी बड़े मेट्रो शहरों में होती है केलो बांध के दो छोर को मिलाकर रोपवे सहित स्वमिंग कई तरह के गेम की सुविधा एक सर्व सुविधा युक्त मनोरंजक स्थल के रूप में विकसित होगा।डेम का सौंदर्यीकरण जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा इसके अलावा रायगढ़ विकास की परिकल्पना में भारतीय संस्कृति प्रदर्शन होगा जो भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहन करने वाला होगा।

इसके अलावा उन्होंने 34 बिंदुओं पर रायगढ़ विधान सभा के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के विकास के लिए पूरा खाका तैयार किया है। उनका कहना है की अब तक सरकारें सिर्फ वायदा और घोषणा तक करती चली आई है वो घोषणा और वायदा लेकर नहीं आए हैं वो रायगढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता और क्षेत्र विकास का वचन पत्र लेकर आएं हैं और यह पूरा वचन पत्र जीतने के बाद जनता का साथ लेकर पूरा करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा की मैं यह भी जानता हूं की क्षेत्रवासी जहरीली हवा में जीने को मजबूर हैं। क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण उद्योगों की अपेक्षा खराब और जर्जर सड़क जिम्मेदार है। सुलभ यातायात व्यवस्था के लिए चारो तरफ सड़कों का निर्माण कराए जाने की बात कही गई।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के नाम पर पार्टियां घोषणा पत्र जारी कर जनता के गुमराह करती हैं किसानों की यहां बोलियां लगाई जा रही है एक पार्टी जितना बोलती है तो दूसरी पार्टी उससे अधिक की बोली लगा कर विकास नहीं सत्ता सुख भोगना चाहती है। बोली लगाने की प्रथा से किसको कितना लाभ होगा यह सोचा जा सकता है। उन्होंने कहा की क्षेत्र के 80 प्रतिशत युवाओं को स्थानीय उद्योगों में नौकरी मिलेगी यह भी उनके प्रोजेक्ट में शामिल है।
निर्दलीय प्रत्याशी शंकर अग्रवाल ने कहा की कोई भी अब तक रायगढ़ के विकास के लिए सोच नहीं रखा है। लेकिन वे रायगढ़ विकास की एक सोच रखते हैं यह सोच रायगढ़ के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
इस मौके पर शंकर अग्रवाल के सहयोगी समर्थकों ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी अपने विकासोन्मुखी सोच और परिकल्पना के साथ भाजपा और कांग्रेस को टक्कर देने तैयार हैं और शंकर अग्रवाल ऑटो छाप से भारी मतों से जीत हासिल करेंगे साथ ही शंकर अग्रवाल ने यह भी कहा कि वो शराब और कबाब के भरोसे तो वोट बिलकुल भी नहीं मांगेंगे। वे अपने विजन और विकास की परिकल्पना के आधार पर दोनो प्रमुख दल के प्रत्याशी के टक्कर जरूर देंगे।
