
आल इंडिया लीनेस क्लब का फोर्थ कांफ्रेंस …. उत्कृष्ट सेवा गतिविधियों के लिए एरिया ऑफिसर लीनेस सुमिता पांडेय विश्रुति अवार्ड से हुई सम्मानित ….. कार्यक्रम में इन्हे इस सम्मान से किया गया सम्मानित …पढ़े खबर
रायगढ़।
ऑल इंडिया लीनेस क्लब सी एम-1 संपदा की फोर्थ कॉन्फ्रेंस एवं अवॉर्ड सेरेमनी *संतोषम* डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस सोनाली जी ओस्तवाल की अध्यक्षता में आयोजित शहडोल में संपन्न हुई । इस आयोजन में ऑल इंडिया के 13 एरिया 60 क्लब मेंबरों ने भागीदारी निभाई । उत्कृष्ट सेवा गतिविधियों के लिए एरिया ऑफिसर लीनेस सुमिता पांडेय विश्रुति अवार्ड एवं ऐश्वर्य सुमिता श्री से सम्मानित हुई।
अवार्ड कार्यक्रम में सेवा कार्यों के लिए क्लब और क्लब पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। एरिया 6 की एरिया ऑफिसर लीनेस सुमिता पांडेय को उनके विशिष्ट और सक्रिय सेवा कार्यों के उत्कृष्ट और सफल संचालन के लिए *विश्रुति अवार्ड* एवं *ऐश्वर्य सुमिता श्री* के सम्मान से नवाजा गया तथा एरिया 6 के सभी क्लबों को सेवा गतिविधियों के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें लीनेस क्लब रायगढ सेवांजली को 19 अवार्ड मिले लीनेस क्लब ग्रेटर को 9 अवार्ड मिले लीनेस क्लब प्रगति को 8 अवार्ड मिले एरिया 6 को कुल 36 अवार्ड मिले इस आयोजन में एरिया 6 की एरिया ऑफिसर लीनेस सुमिता पांडेय , अध्यक्ष ली लता बघेल , ली रजनी मिश्रा ली प्रतिभा सिंह , ली सुधा मिश्रा, ली प्रिया पांडेय, ली बबली कुलवेदी में शामिल हुई ।