कलेक्टर अचानक जा पहुंचे डिस्ट्रिक्ट जेल साफ-सफाई, बंदियों की हेल्थ, बंदियो के परिजनों से जेल स्टॉफ के व्यवहार की ली जानकारी..
अनूप बड़ेेरिया
कलेक्टर ने बुधवार को जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां संधारित दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान उन्होंने जिला जेल में कैदियों के लिए भोजन, वस्त्र, पेयजल सहित रहने की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित जेल अधीक्षक से शौचालय की साफ-सफाई, बंदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने, दवाई की उपलब्धता तथा नियमित रूप से चिकित्सक के आने की जानकारी प्राप्त की।
इसी तरह कलेक्टर ने सभी बैरकों में रखे गये बंदियों से बात कर उनके खान-पान एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली तथा बंदियों को मिलने आये उनके परिजनों से मुलाकात कर पुलिस द्वारा उनके साथ किये जाने वाले व्यवहार के बारे में पूछा।
इस अवसर पर उन्होंने निर्माणाधीन महिला जेल का भी निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सजायाफ्ता के 9, सिविल के 3, विचाराधीन के 134 सहित कुल 146 बंदी जिला जेल में हैं।