
एसईसीएल बरौद प्रभावितों को नहीं मिल पा रहा न्याय ….. अधिकारी आज कल कहकर टरका रहे ….जिस जमीन से मिलता था साल भर रोजगार छीन जाने से पड़ गए हैं लाले ….. घर भी टूट रहे नहीं कोई ठौर अधिकारी हैं की सुनने को नहीं तैयार ….. कभी भी भड़क सकता है प्रभावितों का गुस्सा
प्रभावित ग्रामीणों ने खोला मोर्चा एसईसीएल प्रबंधन पर फुट गुस्सा …नारेबाजी के साथ पहुंचे उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय एवं खान प्रबंधक कार्यालय तथा KLP कम्पनी
शमशाद अहमद
रायगढ़। जिले के एसईसीएल बरौद प्रभावितों द्वारा गत दिवस एसईसीएल उप क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय का घेराव कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरौद के भूमिहीन एवं अन्य बेरोजगारों तथा पंचायत पदाधिकारियों एवं जनपद पंचायत सदस्य द्वारा एसईसीएल उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय का किया घेराव प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन एसईसीएल के आऊटसोर्सिंग कम्पनी में मिलना चाहिए रोजगार कि प्रथम प्राथमिकता मांगें पुरी नहीं होने पर करेंगे आन्दोलन , प्राप्त जानकारी अनुसार आऊटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा आस-पास के लोगों को रोजगार दे रहीं है और ग्रामीणों को आज आना कल आना बोलकर घुमाया जा रहा हैं जब तक ग्राम बरौद के विस्थापित भूमिहीन व अन्य बेरोजगार 60 व्यक्तियों की सूची प्रबंधन / प्रशासन को दिया जा चुका है तथा आवश्यक दस्तावेज KLP आऊटसोर्सिंग कम्पनी के पास जमा है हमारे बरौद के बेरोजगारों को रोजगार पूर्ण हो जाने के बाद अन्य गांव के व्यक्तियों को रोजगार दिया जावे नहीं तो करेंगे उग्र आन्दोलन आक्रोश ग्रामीणों ने एक शुर में कहां विस्थापित हमें होना है धुलदस्ट हम खा रहें हैं घर हमारी टुट रहीं हैं मूलभूत सुविधाएं हमारी छाती हो रहीं हैं आऊटसोर्सिंग कम्पनी में पहले ग्रामीणों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए ।