
कुछ लोग होते हैं जिनकी स्मृतियां विस्मृत नहीं होती …रोशन लाल अग्रवाल जन्म: 20 जून 1954 निधन 01 फरवरी 2021 ….जीवन की डगर में ये मोड़ …..पढ़े पूरी आलेख
रोशन लाल अग्रवाल जन्म: 20 जून 1954 निधन 01 फरवरी 2021
कुछ लोग होते हैं जिनकी स्मृतियां विस्मृत नहीं होती।आज 01 फरवरी 2022 भाई रोशन लाल अग्रवाल की पहली पुण्यतिथि है। डेम बनने के बावजूद केलो का प्रवाह थम सा गया है। नदी में बहाव नहीं है। पानी एक जगह ठहर सा गया है।इस एक वर्ष में समाजिक,राजनैतिक परस्थितियों में काफी बदलाव आया है। नगरीय व्यवस्थाओं की समस्यायें जटिल और गंभीर हुई हैं। परन्तु संघर्षों के तीखे स्वर और आंदोलनों की चहल पहल,प्रशासनिक जन संवाद , गंभीर तथ्यात्मक राजनैतिक बहसों की सांसे मानो थम सी गई है। ऐसे हालात में मस्तिष्क को झंझोरते तलाशती है स्मृतियां अपने जुझारू जन प्रतिनिधि रोशन लाल अग्रवाल को।
मनुष्य अपने जीवन के संघर्ष के अनुभव से बहुत कुछ सीखता है। जब अपने जीवन के संघर्ष के अनुभवों से सीख कर वह उसे समाज और राष्ट्र के साथ जोड़ता है तब वह एक सच्चा संघर्षशील सामाजिक कार्यकर्ता बन जाता है।और यही बेहतर समाज या राष्ट्र बनाने का जुनून उसे एक सच्चा राजनेता के रूप में भी गढ़ता है। यही बेहतर समाज व राष्ट्र बनाने के संघर्ष और जुनून के शख्सियत का नाम है रोशन लाल अग्रवाल। ऐसे लोगों की मृत्यु नहीं होती। वे हमेशा समाज के संघर्षों में जिंदा रहते हैं।
पायजामा कुर्ता पहने एक स्कूटी लेकर शहर के गली मोहल्लों, दुकानों, घरों ,झोपड़ियों ,चौराहों में अपने परिचितों शुभचिंतकों तथा आम जनता से बहुत साधारण तरीके से मिलना जुलना उनके सुख दुख को साझा करना,उनकी समस्याओं को समझना उस पर चिंतन करना और फिर उसके समाधान के लिए यथायोचित प्रयत्न करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा थी । विधायक बनने के बाद भी बिना किसी भीड़ भाड़ व झुंड के बहुत ही साधारण सरल और सहज तरीके से मिलने जुलने की वही दिनचर्या जारी रही। एक बहुत लघु हनुमान चालीसा लोगों को बड़ी श्रद्धा से देना उनकी पहचान बन गई थी। जो लोग नाम से नहीं जानते थे वे हनुमान चालीसा बांटने वाले विधायक के नाम से उनका परिचय या पहचान बताते थे।
रोशन भाई जीवन संघर्षों के अनुभवों से परिपक्व एक सच्चे संघर्षशील सामाजिक कार्यकर्ता थे।जबरदस्त सांगठनिक क्षमता , कठिन परिश्रम ,अनुशासन, आदर्श आचरण सीखने सीखने की ललक और ईमानदारपूर्ण सशक्त नेतृत्व ने उन्हें विधायक बनाया।और वे हाऊसिंग बोर्ड के डायरेक्टर बनाए गए। उन्होंने नवजवान ऊर्जावान युवाओं की एक बड़ी फौज तैयार की। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेई जी को अपना आदर्श मानते हुए उन्होंने राजनीति में एक सुचिता और आदर्श प्रतिमान स्थापित करने की कोशिश की। उन्होंने पुराने स्थापित चेहरों की जगह नए नए ऊर्जावान साफ सुथरे युवाओं को जोड़ा उनकी एक टीम तैयार की और उन्हें प्रशिक्षित भी किया। जिससे उनकी पार्टी का विस्तार हुआ और एक बड़ी ताकत और शक्ति प्राप्त हुई।
रोशन अग्रवाल ने कभी भी छोटा बड़ा या दलगत राजनीतिक द्वेष, भेदभाव,ईर्ष्या या नफरत घृणा की राजनीति नहीं की । कोई किसी भी पार्टी या विचारधारा का हो उनसे मिलना जुलना पूछना सीखना सहयोग लेना और देना उनके व्यक्तित्व को निखारता चला गया। मैने दो नेताओं को देखा जिसमे जानने, समझने , सीखने और कुछ नया बेहतर करने की ललक बहुत थी। उनके अंदर छोटे बड़े या पद प्रतिष्ठा का कोई अहंकार नहीं था।एक माननीय स्व. नंदकुमार पटेल और दूसरे भाई रोशन लाल अग्रवाल। जब भी कभी जरूरत पड़ती किसी विषय पर विमर्श के लिए तब स्व. नंदकुमार पटेल जी, बालक राम पटेल और,चौधरी गुरु जी के साथ आ जाते अच्छी चर्चा और विमर्श के बाद एक सही निर्णय में पहुंचते। कभी कभी फोन से ही बात कर लेते। कभी ऐसे ही कुशल क्षेम पूछ लेते। रोशन भाई तो यदि मैं घर पर नही मिलूं तो कार्यालय आ जाते। कई विभागीय पत्राचार तक की जिम्मेदारी सौंप देते और समय समय पर वार्ता , विमर्श और उस पर भावी रणनीति उसके प्रभाव पर ज्यादा ध्यान देते थे।
रोशन ने नफरत,विध्वंस,घृणा ,भेदभाव, भ्रष्ट आचरण की राजनीति से पृथक होकर रचनात्मक सामाजिक धरोहर और विरासत को संरक्षित व समृद्ध करने का सराहनीय काम किया।उन्होंने रायगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,साहित्यकारों,संगीत कला खेल जगत तथा सामाजिक विभूतियों की सूची तैयार की उनके जन्म दिन और निधन की तिथि तथा उनका जीवन वृत्त लिपि बद्ध कराया।अपने अखबार जनकर्म में उन्हें प्रमुखता से प्रकाशित किया करते थे। यही नहीं उन्होंने गलियों मार्गों का नामकरण उन महान विभूतियों के नाम से रखा ताकि आने वाली पीढ़ी अपने इतिहास और विरासत से परिचित हो सके। तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी बंदेअली फातमी और साहित्यकार पंडित लोचन प्रसाद पांडेय, चिरंजीव दास जी के नाम से कॉलोनी बसाई।
भाई रोशनलाल अग्रवाल सामाजिक सरोकार के संघर्षशील जुझारू नेता थे । उनमें प्रबंधन (मैनेजमेंट) कौशल अद्भुत थी। हर कार्य योजनाबद्ध और उद्देश्यपूर्ण होता था। जब वो घर से निकलते थे उनके दिल और दिमाग में एक योजना बद्ध रोडमैप होता था। कहां से जाना किनसे मिलना है, किससे, कैसे ,क्या बातें,करनी है ? सारी चीजें बहुत स्पष्ट रहती थीं।किसी काम को अधूरा या पेंडिंग नहीं रखते थे। उनकी राजनीति का मुख्य आधार ही सामाजिक विकास हेतु राजनैतिक व प्रशासनिक अव्यवस्था के खिलाफ पूरी ताकत से संघर्ष करना था। यही कारण है कि हर छोटे बड़े विषयों , मसलों और समस्याओं पर उन्हें मुखर होकर संघर्षो की प्रथम पंक्ति पर पूरी ताकत के साथ खड़े देखा जाता था। वे सही मायने में जनप्रिय नेता हो गए थे। लोग उन पर बहुत विश्वास करते थे। यही कारण था की हर वर्ग के लोग उनसे जुड़ते चले गए। जब विधायक बने तब उनकी जिम्मेदारी और जवाबदेही काफी बढ़ गई वहीं लोगों की अपेक्षाएं और आशाएं भी असीमित हो गई। वे सामाजिक जनसंघर्षों से एक राजनेता बने थे। स्पष्टवादिता, खरा और सच्चा बोलना ही उनकी खासियत थी लेकिन शायद राजनीति को यह गवारा नहीं था। उनकी संघर्ष शीलता,जुझारूपन, विषयों, समस्याओं को बेबाकी से उठाना,सच्चा व खरा बोलना यह सारी विशेषताएं बुराइयों में तब्दील हो गई ।धीरे धीरे रोशन भाई को भी यह समझ आने लग गया था सामाजिक कार्यकर्ता होने और एक पार्टी या राजनीतिक नेता होने में क्या अंतर है? सामाजिक सरोकार,विरासत और धरोहर को संरक्षित एवं समृद्ध करना जैसे बहुत सारे सपने अधूरे रह गए राजनैतिक विश्लेषकों का यह मानना है कि – रोशन भाई चुनाव हारे नहीं है राजनीति ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। विध्वंसक , नफरत, द्वेष और नकारात्मक राजनैतिक विचारधारा ने उन्हें हराने का पूरा यत्न किया।
ठहरे हुए पानी में काई जम जाती है पानी खराब हो जाता है पीने योग्य नहीं रहता। शायद यही शाश्वत सोच से उन्होंने ऊर्जावान युवाओं की नई टीम तैयार की ।पार्टी में नए युवाओं की एक श्रृंखला तैयार हुई जो पार्टी को संवारने और समृद्ध करने का काम किया। चुनाव हारने के बाद आत्मविश्लेषण का अवसर प्राप्त हुआ।रोशन भाई निरंतर अपनी सक्रियता बनाए रखे। युवा टीम को लेकर सकारात्मक रचनात्मक विचारधारा के साथ एक लंबी लकीर खींचने की कोशिश कर रहे थे। अचानक 01 फरवरी 2021 को उनके निधन के समाचार ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
युवा टीम और उनके उत्तराधिकारी सुपुत्र गौतम अग्रवाल पर अचानक एक बड़ी जिम्मेदारी आ पड़ी है।सुपुत्र गौतम अग्रवाल ने उनकी स्मृति में बहुत से कार्यक्रम किए हैं, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम जनता का जुड़ाव देखा गया है। लेकिन उनके सामने चुनौतियां बहुत है।राजनीति का स्वरूप भी काफी विकृत और जटिल होता जा रहा है। विध्वंसक और नकारात्मक विचारधारा हावी होती जा रही हैं।ऐसी परिस्थितियों में रोशन के समर्थकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ ,रोशन के विचारों और मानक सिद्धांतो को लेकर वर्तमान चुनौतियों का सामना पूरी जिम्मेदारी के साथ करने की जरूरत है।
स्मृतियां और सवाल ,विचार विमर्श बहुत से हैं।रोशन भाई आप नहीं रहे पर आपका राजनैतिक सामाजिक संघर्ष, कुछ करने की जिजीविषा, सामाजिक सारोकार,बहुत सारे सुंदर सपने हमारे बीच हैं।हर संघर्षों में तुम जिंदा हो, जिंदा रहोगे। तुम्हारी स्मृतियां विस्मृत नहीं हो सकती।
गणेश कछवाहा
रायगढ़, छत्तीसगढ़।
gp.kachhwaha@gmail.com
9425572284