केल्हारी शीघ्र बनेगा तहसील… जिला कलेक्टर ने कागजी प्रक्रिया की आरम्भ, विधायक गुलाब कमरों का प्रयास रहा सार्थक…
![](https://page11news.com/wp-content/uploads/2019/09/IMG_20190701_172443.jpg)
ध्रुव द्विवेदी
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड में आने वाली उप तहसील को तहसील का दर्जा दिए जाने के संबंध कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर रायपुर को जानकारी प्रेषित की है।
उल्लेखनीय है कि भरतपुर-सोनहत के कर्मठ विधायक गुलाब-कमरों की पहल से अब केल्हारी जल्द ही तहसील का दर्जा प्राप्त कर लेगा। इसके लिए कागजी प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है।
इस प्रक्रिया के बाद अब जिले में एक और तहसील बढ़ जाएगी। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय के सचिव को भेजे गए पत्र में कलेक्टर ने उल्लेखित किया है कि नवीन तहसील के संबंध में आपके द्वारा जो जानकारी माँगी गई उसका विवरण पत्र में दिया गया है।
केल्हारी वर्तमान में मनेन्द्रगढ़ तहसील के अंतर्गत आता है।
नवीन तहसील केल्हारी में 13 पटवारी हल्कों के 74 ग्राम शामिल होंगे। रानिम केल्हारी के पटवारी हल्का नम्बर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10,11,12,13 के 74 ग्राम केल्हारी तहसील में शामिल किए जाएंगे। नए तहसील के उत्तर में भरतपुर तहसील, दक्षिण में मनेन्द्रगढ़ तहसील , पूर्व में सोनहत तहसील व पश्चिम में कोतमा (एमपी) की सीमाएं लगेंगी।