
गड़बड़ी::बैंक में जमा की राशि.. अब खाते में नही..बैंक ऑफ बड़ौदा पर महिला ने लगाया आरोप..स्टेटमेंट भी दिया गलत…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला के बैकुंठपुर की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधन पर एक महिला ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है। महिला ने अपने खाते में ₹12,000 जमा किया, जिसकी रसीद भी उसके पास है लेकिन जब वह पैसे निकालने गई तो पता चला कि उसके खाते में पैसे ही नहीं है। जब उसने अपने खाते का बैंक स्टेटमेंट मांगा तो पीड़िता को स्टेटमेंट भी गलत तिथि का दे दिया गया। अब पीड़ित महिला ने थाने में इसकी शिकायत की है।

पीड़ित श्रीमती शांति पति सुन्दर सिंह निवासी ग्राम करिलधवा ने सिटी कोतवाली में शिकायत कर बताया कि मेरे द्वारा बचत खाता बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बैकुंठपुर क्रमांक 40260100006759 में दिनांक 30.11. 2023 को राशि-12,000/-रूपये नगद जमा की थी जो कि आज तक मेरे बैंक खाता में दर्ज नहीं किया गया है। जिस संबंध में मेरे द्वारा बैंक में जाकर कई बार पता कि लेकिन बैंक वालों के द्वारा आज आना, कल आना कहकर मुझे जाने के लिए बोल देते थे तथा आज दिनांक को बैंक गयी थी तो बैंककर्मी द्वारा मेरे साथ अभद्र तरीके से बर्ताव करते हुए मुझे दिनांक 01.11.2023 तक का स्टेटमेंट दिए। जब मैं 30.11.2023 का बैंक में जमा राशि दिनांक का स्टेटमेंट मांगी। तब बैंककर्मी द्वारा देने से मना कर दिया गया और मुझे जाने को बोला गया। पीड़िता ने थानेदार से न्याय की गुहार लगाई है।
