
श्रीराम भंडारा का होगा भव्य आयोजन ..श्रीराम जी के अयोध्या वापस लौटने के अवसर पर..तैयारी आरंभ..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय में बैकुंठपुर के सभी श्रीराम भक्तों द्वारा श्रीराम जी के अयोध्या वापसी के शुभ अवसर पर भव्य श्रीराम भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 22 जनवरी 2024 को
भोग भक्तों को बैठाकर – प्रात: 12:00 बजे से शाम 5 बजे एवं भोग भक्तों को वितरण – शाम 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक हनुमान मन्दिर प्रांगण के समीप माँ दुर्गा पूजा पण्डाल बाज़ारपारा के सामने संपन्न होगा।
श्री राम भक्तों ने बताया कि दिनांक 22 जनवरी को प्रातः पूजन और अर्चना सत्र चलेगा। इसके पश्चात श्रीराम भजन संध्या होंगी एवं महाआरती तक प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा।
शाम की आरती का समय 7:00बजे होगी। सभी राम भक्तो, श्रद्धालु भक्तजनो को इस सुअवसर पर सम्मिलित होने हेतु आग्रह किया है। उक्त कार्यक्रम में यदि किसी भी भक्त द्वारा अपना सहयोग अर्पित करना चाहते है तो श्रीहनुमान मंदिर बाजारपारा में आकर सम्पर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि विगत माह मई 2023 से लगातार श्री हनुमानजी की कृपा से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को श्री हनुमानजी का भोग मंदिर के सामने वितरण किया जा रहा है।