
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे दाऊ का युवा कांग्रेस ने किया भव्य स्वागत ….युवाओं का उत्साह देख उतरे अपनी गाड़ी से और ….मुख्यमंत्री अभिभूत हो गए औऱ गदा लेकर स्वयं युवाओ के साथ जय जय श्री राम का लगाया नारा
रायगढ़ – राष्ट्रीय रामायण महोउत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर प्रसन्नता नगर में देखी गई। तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के उद्घाटन समारोह में सामिल होने आए प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल का युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में गौशाला रोड में भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान यूवा कांग्रेस द्वारा भूपेश बघेल को एक विशाल काय गदा भेंट की गई,औऱ एक पोस्टर लगाया गया,जिसमे राष्ट्रीय रामायण महोत्सव आयोजन ल रायगढ़ म करवाये बर भूपेश कका ल बहुत बहुत धन्यवाद लिखा हुआ था।
जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काफिला गौशाला रोड पहुँचा युवा कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता जय जय श्री राम जय जय श्री राम,भूपेश बघेल जिंदाबाद के गगनचुंबी नारो के साथ, मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अभिवादन के लिये खड़े हो गए,युवा कांग्रेस के अभिवादन को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री अपनी वाहन से उतर गए।
युवा कांग्रेस नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया औऱ एक विशालकाय गदा उन्हें अभिवादन करते हुए,भेँट की जिससे मुख्यमंत्री अभिभूत हो गए औऱ गदा लेकर स्वयं युवाओ के साथ जय जय श्री राम का जयघोष करने लगे। स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मनीष देवांगन, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव लैलूंगा विधानसभा अध्यक्ष रूपेश पटेल,प्राची दुबे, प्रमुख रूप से शामिल रहे औऱ युवाओ में लगातार जोश भरते दिखे।
उक्त कार्यक्रम में युवा अनुज बानी,सुमित सिंह,बादल सिंह,निलंबर बरेठ, रितेश तिवारी, नितेश ठेठवार,शुभम सिंह ,हर्ष भट्ट, शिव कुमार चौहान, सजन श्रीवास, पंकज रीना सारथी,श्रुति तिवारी,लक्ष्मी चौहान,अंकुल सिंह,अनुराग,जितेश,विमल पटनायक,चाहत शुक्ला, राहुल यादव, अरबाज़,शिवम दुबे,विभाष सारथी,तरुण खलखो सुमित खलखो औऱ सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस नेता कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे हैं।