लड़खड़ा रही थी बाइक… ब्रेथ एनालाइजर से की जांच तो चालक निकला टुन्न…वाहन चेकिंग के दौरान सिटी पुलिस की कार्यवाही… काली फ़िल्म…तीन सवारी…बिना हेलमेट.. का हुआ चालान…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के हृदय स्थल घड़ी चौक में साप्ताहिक बाजार गुरुवार की शाम पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला के निर्देश पर एडिशनल एसपी डॉ.पंकज शुक्ला के मार्गदर्शन में एक बार फिर वाहन चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। शहर में ब्रेथ एनालाइजर से शराब पी कर वाहन चालको की जांच कराई गई। जिसमें पांच शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसी प्रकार काली फिल्म लगाकर चार पहिया वाहन चलाने वाले को ₹2000 का जुर्माना ठोका गया।
इसी प्रकार तीन सवारी, बगैर हेलमेट इत्यादि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 21 वाहन चालकों से ₹6300 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत जुर्माना वसूल किया गया। वहीं लोगों में यह भी चर्चा है कि यदि छत्तीसगढ़ में भी जुर्माने का नया कानून लागू हुआ होता तो यह चालान लाखों रुपए में पहुंच जाता । इस दौरान सिटी कोतवाली प्रभारी विलियम टोप्पो, सुरजन राजवाडे, नवीन साहू शशि भूषण, संदीप पैकरा, महेश मिश्रा, राकेश मिश्रा सहित उपस्थित रहे।
एडिशनल एसपी डॉ पंकज शुक्ला ने बताया कि यातायात नियमों के लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।