
जेल तालाब रोड से अघोषित मटन मार्केट को हटाया गया…पार्षद ने प्रशासन को कहा थैंक यू…
अनूप बड़ेरिया
शहर के वार्ड नंबर 13 के जेल तालाब के बगल में अस्थायी माँस मटन दुकान को हटाने के लिए कई बार नगरपालिका को ज्ञापन एवम मौखिक सूचना वार्ड पार्षद अंकित गुप्ता द्वारा देने पर इस ओर कार्यवाही करके खानापूर्ति कर दी जाती थी और कुछ दिन के बाद मटन दुकानें फिर से वैसे ही संचालित होने लग जाती थी। पार्षद के बार बार मौखिक निवेदन करने पर भी समस्या का स्थायी समाधान नही हो पा रहा था।
इसलिए कुछ दिन पहले पार्षद अंकित गुप्ता ने अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर के नाम एक ज्ञापन दिया गया और कुछ दिन में ही समस्या का समाधान हो गया। कई वर्षो पुरानी समस्या का समाधान होने से वार्ड वासियों एवम आने जाने वाले राहगीरों , मंदिर आने जाने वाले लोगो को भी राहत मिली इसके लिए जिला कलेक्टर , एसडीएम ,नगरपालिका CMO , एवम गौ सेवक अनुराग दुबे का पार्षद ने आभार व्यक्त किया है।