♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हिंदुस्तान के साथ कीर्तन की गूंज और दीया की रोशनी से कोरिया भी हुआ राममय…11हजार दीपक..एक लाख 11हजार पटाखों की लड़ी..विशाल शोभा यात्रा..

अनूप बड़ेरिया

कोरिया // बैकुंठपुर के प्रेमाबाग में देवरहा बाबा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे के मार्गदर्शन में सनातन धर्म प्रेमियों ने देवरहा बाबा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे शहर को राम में कर दिया। सुबह से ही सभी सनातनी प्रेमी प्रेम बाग मंदिर में विशाल शोभायात्रा के लिए एकत्रित हो गए यह विशाल शोभा यात्रा बैकुंठपुर शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए वापस प्रेम भाग पहुंची जहां हनुमान चालीसा के पाठ के बाद एलईडी में अयोध्या से रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा गया शाम को 11000 दीपक प्रज्वलित प्रेम बाग प्रांगण में किया गया। वही शहर के भवानी तिग्गडा में धर्म प्रेमियों ने 1,11, 000 पटाखों की लड़ी फोड़ एक रिकॉर्ड बनाया। बैकुंठपुर के प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण सहित बाजार पर हनुमान मंदिर राम मंदिर स्कूल पर मंदिर सहित जिले भर के आसपास के सारे देव स्थान में सुबह से ही आस्था के दीपक जलने लगे, जगह-जगह भंडारा कर राम भक्त की धुन के बीच लोगों ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव की तरह मनाया।

प्राचीन मंदिर देवराहा बाबा में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़े थे। मन्दिर की साफ- सफाई लगातार की जा रही थी। मानो 22 जनवरी दीपावली हो! घर, परिसर को साफ-सफाई के साथ चारो ओर मंगल भवन, अमंगल हारी, द्रबहु सुदसरथ, अजिर बिहारी राम सिया राम, जय जय राम की धुन सुनाई पड़ रही थी।

पीले चावल से आमन्त्रण
राम भक्तों द्वारा इस उत्सव में शामिल होने के लिए घर-घर जाकर शगुन के तौर पर पीले चावल देकर आमन्त्रण किए थे। बैकुंठपुर वासियों ने सुबह से प्रभात फेरी निकालकर पूरे शहर को आस्था, विश्वास व राममय से सराबोर किए थे। बच्चे, महिलाएं व बुजुर्गों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिली। जगह-जगह भंडारा का आयोजन भी किया गया था।

बैकुंठपुर के प्रेमाबाग, खरवत, सोनहत में आयोजित रामोत्सव के अवसर पर जिलेवासी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए। प्रेमाबाग के खुले मैदान और चारो तरफ आम के वृक्षों के बीच बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का सीधे प्रसारण का आयोजन किया गया था, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में  लोग पहुंचे थे! जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा का रस्म पूरा हुआ तो फटाखे फोड़े गए और जय सियाराम के जयघोष गूंजने लगी।

11 हजार आकर्षक दीपों ने मन को मोहा
प्रेमाबाग के प्राचीन मंदिर में करीब 11 हजार दीयों से अयोध्या मंदिर की तर्ज पर सजाया गया था। जो मन को मोह लिया साथ ही रंगोली से प्रभु राम और माता सीता की खुबसूरत तस्वीर भी तैयार की थी।
प्राण प्रतिष्ठा एवं रामोत्सव के अवसर पर देवरहा बाबू समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कोरियावासी उपस्थित थे।

मानस मंडली ने किया भावविभोर-

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मानस मंडलियों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के विभिन्न लीलाओं के बारे में बताया गया। प्रभु श्रीराम के बाल लीलाओं व 14 बरस वनवास काल व राज्याभिषेक के सारगर्भित जानकारी दी तो माता जानकी की त्याग, भाई भरत के प्रेम को रामायण मंडलियों ने सुनाया तो श्रोताओं की आंखे भीगने लगी।

विभिन्न वर्गों में भी खुशियां
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न वर्गों ने विचार साझा करते हुए कहा 62 वर्षीय बैकुंठपुर निवासी फारुख ढेबर का कहना है यह गंगा-जमुनी पर बसे हुये एक ऐसे देश है जहाँ हर मजहब के लोग एक दूसरे के पर्व में शामिल होते है। अयोध्या में श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होना भी हम सबके लिए गौरव की बात है।

कोरियावासी 65 वर्षीय श्रीमती काजबन निशा कहती है, अल्लाह हो या ईश्वर नाम अनेक हो सकते हैं, लेकिन वे तो सिर्फ मोहब्बत कराना सिखाया है, एक-दूसरे का मदद करने की बात बताया है। इस उम्र में यह देखने का अवसर मिल रहा है कि अयोध्या में भगवान राम का प्राणप्रतिष्ठा हो रहा है। इससे  हम बहुत खुश है। हम तो बचपन से ईद-दीपावली एक साथ मनाते आए हैं। हमारे देश के लोग एक दूसरे को गले लगाकर, मोहब्बत के साथ आगे बढ़े यही चाहती हूँ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close