
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी ….. रायगढ़ विधान सभा से चुनाव जीतने के बाद वित्त मंत्री बने ओपी चौधरी होंगे समारोह के मुख्य अतिथि …आयोजन को लेकर शहरवासियों में उत्साह
शमशाद अहमद
रायगढ़।
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में समारोह को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। गणतंत्र दिवस समारोह में वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले है। कलेक्टर की नौकरी छोड़कर राजनीत में कदम रखने वाले ओपी चौधरी रायगढ़ विधान सभा से चुनाव जीतने के बाद प्रदेश के वित्त मंत्री बनाए गए हैं। कलेक्टर एसपी द्वारा शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल का जायजा लिया जा चुका है। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव उपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह का रंगारंग आयोजन होगा। इसे लेकर शहरवासियों में उत्सुकता भरी होती है गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर हर वर्ग में उत्साह बना होता है।
मिनी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा फहराने के पश्चात सलामी, राष्ट्रगान व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन होगा। जिसके बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। समारोह में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 6वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, नगर सेना महिला एवं पुरूष बल, एनसीसी कैडेट की टुकडिय़ों, स्काउट गाइड द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। कलेक्टर श्री गोयल की पहल पर पहली बाद समारोह में मार्च पास्ट का हिस्सा बन रहा स्कूली बच्चों का ब्रास बैंड खास आकर्षण होगा। मार्च पास्ट के बाद बैंड की विशेष प्रस्तुति होगी। तत्पश्चात स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
कलेक्टर के द्वारा मंच व बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, बिजली आपूर्ति, पेयजल आदि के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को उनको सौंपे गए दायित्वों के अनुसार सारी तैयारियां समय से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, एडिशनल एसपी संजय महादेवा, आयुक्त नगर निगम सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि/
26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी मुख्य अतिथि होंगे तथा शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में प्रात:9 बजे झंडा फहराएंगे। जिसके पश्चात सलामी व राष्ट्रगान तथा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन होगा। मार्च पास्ट, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये जायेंगे।