बड़ी खबर::झुमका जल महोत्सव::आमंत्रण पा पहुंचे कांग्रेसियों को नही मिली बैठने की जगह..लौटे…जिला पंचायत उपाध्यक्ष को मंच में जगह नहीं…शासन का नही भाजपा का कार्यक्रम::प्रदीप गुप्ता
अनूप बड़ेरिया
झुमका जल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर जिले के कद्दावर कांग्रेसियों को भी आमंत्रण पत्र दिया गया था। लेकिन जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष नजीर अजहर व पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल आज कार्यक्रम के लिए झुमका जल महोत्सव में पहुंचे, तो वहां उनके बैठने का समुचित प्रबंध न होने की वजह से नाराज होकर वह सभी वापस आ गए। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पहले कांग्रेसी वीआईपी दीर्घा में बैठे, तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें उठाकर दूसरी जगह बैठाया, वहां बैठने पर फिर पुलिस कर्मियों ने कहा यह अधिकारी दीर्घा है। यहां से उठकर पीछे जाइए। इससे नाराज होकर कांग्रेसी नेता वापस आ गए। वही बताया यह भी जा रहा है कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी को कार्यक्रम में मंच पर जगह नहीं दी गई। जबकि जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े और चुन्नी पैकरा को मंच पर जगह दी गई है, जबकि प्रोटोकॉल के अनुसार जिला पंचायत उपाध्यक्ष को मंच पर जगह देनी चाहिए थी।
संबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जब जिला प्रशासन ने उन्हें आमंत्रण भेजा था तो ससम्मान उनके बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए थी ।लेकिन वहां जाने पर बैठने की व्यवस्था नहीं थी। इसी प्रकार जिला पंचायत के उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता वेदांती तिवारी को भी मंच पर ना बैठ कर उनकी उपेक्षा की गई। जिससे हम सभी कांग्रेस के लोगों की भावनाएं आहत हुई और हम लोग वापस आ गए। प्रदीप गुप्ता ने कहा कि ऐसा लग रहा कि यह जिला प्रशासन का कार्यक्रम ना होकर भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में भी इस तरह के आयोजन होते रहे हैं, लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार सभी नेताओं को चाहे वह किसी भी दल के हो बकायदा का सम्मान स्थान दिया जाता था।