
बरौद में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 3 जनवरी से ….
रायगढ़।
बरौद में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 3 जनवरी से आरंभ होने जा रहा है। इसके मुख्य अतिथि के तौर पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक बरौद राजीव सिंह व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारंभ व समापन किया जाएगा। ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए समिति द्वारा टर्म कंडीशन रखा गया है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीम की एंट्री फीस 600 रु निर्धारित की गई है। प्रत्येक लीग मैच 8-8 ओवर का होगा, क्वार्टर फाइनल 10 -10 ओवर सेमीफाइनल 12 ओवर तथा फाइनल मैच 15 ओवर का रखा गया है। प्रतियोगिता में फाइनल मैच के विजेता को 25555 और कप प्रदान किया जाएगा। सेकण्ड रनर अप के लिए 15555 और कप तथा 3 रनर अप के लिए 5555 और कप रखा गया है इसके अलावा अन्य सभी बेस्ट बॉलर, मैच ऑफ द मैच व अन्य पुरुस्कार भी रखे गए हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित है।