
बजट में 500 ₹ में सिलेंडर देने का उल्लेख नही-गुलाब कमरो…बजट में प्रदेश की जनता को किया गया गुमराह..
अनूप बड़ेरिया
भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ राज्य का बजट पेश किया है केवल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तुष्टीकरण करने के लिये केवल नरेन्द्र मोदी की गारंटी का उल्लेख अपने बजट में किया है। जबकि आज छत्तीसगढ में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बढती महंगाई और बेरोजगारी से प्रदेश का युवा, मजदूर, सामान्य वर्ग परेशान है। गुलाब कमरो ने कहा कि शासकीय कर्मचारी और मजदूरों के बारे में अपने बजट में कही उल्लेख नहीं किया है। पूर्व विधायक ने कहा कि अपने चुनावी घोषणा पत्र में 500 रूपये में सिलेंडर देने का वादा, शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, प्रदेश के लाखों कर्मचारियों एवं व्यापारियों के राहत के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र में स्पष्ट किया था कि किसानों को 3200 रूपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य एवं किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा। लेकिन केवल नरेंद्र मोदी का पूरे बजट में बखान किया गया है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बजट प्रस्तुत किया गया है