
लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ की बैठक ….. सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ-साथ कर्मचारी नेता रवि गुप्ता एवं शेख कलीमुल्लाह का किया गया सम्मान ….
रायगढ़.
छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ की बैठक रायगढ़ मे रखी गई. बैठक में तदर्थ समिति गठित की गई. ओमप्रकाश डनसेना अध्यक्ष, वेद प्रकाश अजगल्ले, उपाध्यक्ष मीना यादव, सचिव एवं आर के राज को कोषाध्यक्ष चुना गया.
रवि शंकर गुप्ता अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन शा चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ का दिनांक 31 /1/ 2024 को अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण हो जाने के फल स्वरुप दिनांक 31/1/2024 को सेवानिवृत हो जाने पर दिनांक 07/02/2024 को छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ कर्मचारी संघ के ओर से रवि शंकर गुप्ता के साथ साथ शैलेंद्र शुक्ला का दीनबंधु डनसेना जिला कार्यालय रायगढ़ अलेख राम चौहान तहसील कार्यालय रायगढ़ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया.
उक्त अवसर पर शेख कलीमउल्ला संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ डॉ. माधुरी त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे । शेख कलीमऊल्ला के द्वारा अपने ओजस्वी उद्बोधन के साथ सभा को संबोधित किया गया दूसरी ओर माननीय डॉ. सुश्री माधुरी त्रिपाठी के द्वारा अपने मधुर वाणी से सभा मंच का संचालन किया गया. उपरोक्त चारों कर्मचारियों को संघ के प्रांताध्यक्ष माननीय बिंदेश्वर राम रौतिया जी एवं विभिन्न पदाधिकारी व सदस्य द्वारा माल्यार्पण कर शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.
वहीं दूसरी ओर संघ प्रांताध्यक्ष माननीय बिंदेश्वर राम रौतिया के द्वारा छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ की ओर से रायगढ़ जिले के जुझारू कर्मचारी नेता शेख कलीमउल्ला को कर्मचारियों के सशक्त नेतृत्व के लिए शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
दूसरे चरण में जिला शाखा अध्यक्ष का चुनाव कराए जाने को लेकर प्रस्ताव लाया गया अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम आमंत्रित किया गया जिस पर वेद प्रकाश अजगल्ले कृषि विभाग रायगढ़ श्रीमती मीना यादव संख्याकि विभाग रायगढ़। आर के राज डिग्री कॉलेज रायगढ़ ओमप्रकाश शिक्षा विभाग रायगढ़ के द्वारा अपना उम्मीदवारी प्रस्तुत किया गया कुल चार उम्मीदवार होने के कारण विचारों परांत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष पद 4 पर्ची बनाकर चारों उम्मीदवारों से एक-एक पर्ची उठाया गया जिसमें ओम प्रकाश डनसेना के नाम अध्यक्ष पद वेद प्रकाश अजगल्ले के नाम उपाध्यक्ष श्रीमती मीना यादव के नाम सचिव तथा आर के राज के नाम कोषाध्यक्ष का पर्ची निकला इस प्रकार आगामी तीन माह तक चारों पदाधिकारी द्वारा संघीय कार्य सम्पादन किया जाएगा साथ ही जिले में वार्षिक सदस्यता अभियान चलाकर सभी सदस्यों को वार्षिक सदस्यता ग्रहण कराया जाएगा तत्पश्चात विधिवत प्रक्रिया के तहत मतदान चुनाव कराया जाएगा। उक्त जानकारी संघ के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अजगले द्वारा दी गई.