मातृ-पितृ दिवस…विद्या आरंभ संस्कार..बसन्तोत्सव मनाया गया…
अमित श्रीवास्तव
बैकुंठपुर// नगर के सरस्वती शिशु मंदिर उत्तर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में आज बसंतोत्सव व मातृ-पितृ दिवस एवं विद्या आरंभ संस्कार मनाया गया। जिस अवसर पर विद्यालय में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के साथ मां सरस्वती का पूजन किया गया। बसंतोत्सव के अवसर पर संस्था सहव्यवस्थापक शैल सिंह, संस्था के उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ,प्राचार्य रमाकांत शुक्ला , प्रधानाचार्य आनंद तिवारी एवं समस्त आचार्य एवं कर्मचारियो सहित भैया बहनों ने व्यवस्थापक शैलेश शिवहरे के मार्गदर्शन में माता सरस्वती का पूजन किया गया। पूजन कार्य के पश्चात मातृ-पितृ दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा अपने-अपने माता-पिता एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया गया। मां सरस्वती व मातृ-पितृ पूजन के पश्चात विद्या आरंभ संस्कार की दीक्षा दी गई इसके पश्चात प्रसाद एवं महाभोग का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, मां सरस्वती दिवस, बसन्त उत्सव और मातृ-पितृ दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया कि माता-पिता का सम्मान व पूजन सिर्फ एक दिन के लिए ही नहीं होता है। हमें अपने माता-पिता का सदैव सम्मान व सेवा करनी चाहिए और ना सिर्फ माता-पिता एवं बड़े बुजुर्ग का हमेशा सम्मान करनी चाहिए।
आज के इस कार्यक्रम में संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों सहित कर्मचारीगण के साथ अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।