कांग्रेस का भारत बंद कल 16 फरवरी को…घूम-घूम कर व्यापारियों से मांगा सहयोग…
अनूप बड़ेरिया
किसान यूनियन द्वारा MSP फसलो का न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में पहुंचकर विशाल धरना देने की कोशिश में दिल्ली के बॉर्डर पर जमकर बवाल काटा जा रहा है। अब एमएसपी के लिए किसान यूनियन के मांगों को जायज ठहराते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी इसका समर्थन करते हुए कल 16 फरवरी को भारत बंद करने का आह्वान किया है। जिसके लिए कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में पूर्व विधायक सहित अनेक कांग्रेसियों ने शहर में घूम कर कल के बन्द के लिए व्यापारियों से सहयोग मांगा। वहीं कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार के गलत फैसले इलेक्टोरल बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट द्वारा असंवैधानिक बताते हुए रोक लगाए जाने के फैसले का समर्थन भी किया है।