
2008 के IAS सत्य नारायण राठौर होंगे कोरिया के नए कलेक्टर… डोमन सिंह सम्भालेंगे अब गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की कमान…
छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 50 से अधिक आईएएस का स्थानांतरण किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2008 बैच के सत्यनारायण राठौर अब कोरिया के नए कलेक्टर होंगे। कोरिया के वर्तमान कलेक्टर डोमन सिंह को गौरेला-पेंड्रा- मरवाही का नया कलेक्टर बनाया गया है।
2008 बैच के आईएएस सत्यनारायण राठौर वर्तमान में संयुक्त सचिव के पद पर मंत्रालय में पदस्थ रहे। इसके पहले वह उप सचिव, मंत्रालय, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पद पर, दुग्ध महासंघ का एमडी, राज्य सहकारी विपणन संघ में एडिशनल एमडी के पद पर रह चुके हैं।