
80 हजार का समोसा…होटल में गया समोसा लेने और फिर..पढ़िए पूरी खबर
अनूप बड़ेरिया
होटल के सामने बाइक खड़ा कर समोसा लेने गए युवक को 80 हजार के समोसे पड़ गए। दरअसल समोसा लेने होटल में घुसे युवक की बाइक ही किसी ने पार कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरिया जिले के बैकुंठपुर ओड़गी निवासी अमन कुमार रजक 17 फरवरी की दोपहर 12:00 बजे घर से अपनी मोटर सायकल पल्सर NS 200 क्रमांक CG-16-CR-7048 कीमत लगभग लगभग 80 हजार रूपये से अपने दोस्त गोलू पनिका निवासी पाण्डवपारा के घर जा रहा था। रास्ते मे पटना इमली चौक के सामने बाइक में चाभी लगा हुआ खड़ा कर समोसा लेने रूक गया। तभी कोई अज्ञात आरोपी उसकी बाइक स्टार्ट कर वहां से रफूचक्कर हो गया। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।