♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गोड़वाना भवन में जिले व बैकुंठपुर ब्लॉक कार्यकारिणी का हुआ गठन व विस्तार , शेष चार ब्लॉक का गठन विस्तार होगा जल्द

लालदास महंत
बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति,अधिकारी/कर्मचारी संघ अजाक्स पंजी.क्र. 10/2001) के प्रांताध्यक्ष डॉ ० लक्ष्मण भारती  के निर्देशानुसार सरगुजा संभाग के संरक्षिका श्रीमती हेमन्ती प्रजापति के मुख्य आतिथ्य ,सरगुजा संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष देवनाथ कुजूर की अध्यक्षता एवं संभागीय महामंत्री लक्ष्मी टोप्पो,  बलरामपुर जिले के अध्यक्ष भोला राम राही ,सचिव शिव प्रसाद रवि, कोरिया शासकीय सेवक अधिकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्यामा शंकर भगत के विशिष्ट आतिथ्य तथा  अजाक्स सरगुजा संभाग के संभागीय महासचिव अशोक लाल कुर्रे जी के कुशल नेतृत्व में कोरिया जिले के सैकड़ों अधिकारी / कर्मचारियों के गरिमामयी उपस्थिति में पुरी पारदर्शिता के साथ जिला व बैकुंठपुर ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
 कोरिया जिले व बैकुंठपुर ब्लॉक के नवगठित पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार हैं –
कोरिया जिला नवगठित जिला पदाधिकारी-
जिला संरक्षक – ए ०के० पन्ना,जिला संयोजक – श्री एम०सी० हिमधर, जिलाध्यक्ष – डॉ ० बी. आर०नायक,
जिला कार्यकारी अध्यक्ष – रविन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष – राम गोपाल रवि (मनेन्द्रगढ़), भागवत सिंह(खड़गवां), अशोक पैकरा(बैकुंठपुर), नर्मदा प्रसाद रवि(सोनहत), जिला सचिव – संजय सिंह ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष- श्रवण कुमार सिंह, जिला महासचिव – विश्वास भगत, जिला संयुक्त सचिव – बुद्धिमान तिर्की, जिला प्रवक्ता -अरुण निराला,जिला मीडिया प्रभारी – लीलाराम रन्तेश,सह जिला मीडिया प्रभारी- चेतनारायण कश्यप इसके अलावा 16 जिला कार्यकारिणी सदस्य के शेष नाम जल्द जारी किए जाएंगे।
वहीं बैकुंठपुर ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार इस प्रकार है –
अध्यक्ष- चंद्रप्रकाश शांडिल्य, उपाध्यक्ष- अमृतलाल टूण्डे, सचिव – राजेंद्र सोलंकी, सह-सचिव- संजय कुमार कुर्रे, कोषाध्यक्ष – सुरेश एक्का, मीडिया प्रभारी अनन्त करूणा, प्रवक्ता- धनसाय सिंह, सह-प्रवक्ता- दुलेश्वर भास्कर, बैकुंठपुर ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य–पुष्पराज सिंह, भगवान सिंह, नरेश दिवाकर ,राजाराम कुर्रे ,अशोक कनौजिया ,दीपक तिर्की ,रविशंकर सोनवानी, सुंदर राम सोनवानी को बनाया गया है।नव गठित पदाधिकारियों को फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई व शुभकामनाएं दी गई। मंच का सफल संचालन प्रो. एम .सी.हिमधर जी व आभार प्रदर्शन ए.के.पन्ना ने किया, तथा कार्यक्रम में कोरिया जिला के सैकड़ों अधिकारीयों/ कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close