♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

क्रिकेट का जुनून सर चढ़कर बोला …ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम बरौद का हुआ समापन …..फाइनल विजेता रही मुड़ागांव … उपविजेता रही यहां की टीम …. 

 

घरघोड़ा –

रायगढ़ जिले के ग्राम बरौद में हर वर्ष होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतियोगिता के दौरान क्षेत्रवासियों और खेल प्रेमियों ने इसका भरपूर लुत्फ उठाया।

ग्राम बरौद में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका शुभारंभ 09.02.2024 को हुआ था प्रतियोगिता का शानदार चतुर्थ वर्ष रहा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31001रुपया एवं कप द्वितीय पुरूस्कार 21001रुपया एवं कप तथा अन्य आकर्षण पुरुस्कार रखा गया था।

प्रतियोगिता में आस-पास की टीम ने भाग लिया जिसमें 70 किलोमीटर दुर की टीम भी सम्मिलित रहे कुल 32 टीम को प्रवेश दिया गया और पहले फिक्सर तैयार कर किक्रेट आयोजन समिति द्वारा पारदर्शी कर सभी टीम को फिक्सर दिया गया और उसी के आधार पर निष्पक्ष मैच हुआ जिसमें फाइनल मैच मुड़ागांव (लैलूंगा)एवं बनई (लैलूंगा) के बीच खेला गया जिसमें मुड़ागांव ने ट्रांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 15 ओवर के फाइनल मैच में 79 रन का लक्ष्य दिया जिसमें सर्वाधिक स्कोर मुड़ागांव से सुनिल ने खेला जो 20 बॉल पर 26 रन रहा बनई टीम के गेंदबाज अरूण को 02 विकेट सतीश को 02 विकेट रिंका को 02विकेट डमरू और छवि को 01-01विकेट मिला और 02 विकेट रन आउट के रुप में मिला जो मुड़ागांव की टीम13ओवर गतिमान पर 79 रन पर आल आउट हो गई मनो ऐसा लागा रहा था कि फाइनल मैच बनई जीत ही जाऐगी लेकिन किक्रेट अनिश्चिताओं का खेल है ।

 

कुछ कहा नहीं जा सकता बनई से बल्लेबाजी करने आऐ सतीश और छवि की ओपनिंग जोड़ी को मुड़ागांव के बालर सद्दाम ने प्रथम बाल पर विकेट ले कर सतीश को 0रन पर आउट कर दिया और छवि ने सर्वाधिक स्कोर10रन की पारी खेला जो 17 बाल पर बनाऐ थे देखते ही देखते बनई की बल्लेबाज मुड़ागांव के बोलर के सामने टीक नहीं पाये और दहाई के आंकड़े का कोई भी बल्लेबाज अपना व्यक्तिगत स्कोर नहीं बना पाऐ जिसमें 05 बल्लेबाज 0 रन पर आऊट हो गये और देखते ही देखते 37 रन पर 10 वा ओवर पर आल आउट हो गई और मुडा़गांव 42 रनों से फाइनल मैच जीत गई जिसमें राजा को 04 विकेट शिव को 03विकेट प्रदिप को 02विकेट सद्दाम को 01विकेट मिला । और मुड़ागांव (लैलूंगा) विजेता टीम बनी और उपविजेता बनई के नाम गया फाइनल मैच के मेन आफ़ द मैच रहे मुडा़गांव से राजा जो 04विकेट प्राप्त किया और प्रतियोगिता के बेस्ट बोलर अरुण बनई से पुरे प्रतियोगिता में 13 विकेट प्राप्त किया था और प्रतियोगिता का सीरिज मुड़ागांव से सद्दाम के नाम गया जिन्होंने 05 पारी में 93 रन और 07 विकेट प्राप्त किये थे बेस्ट विकेट किपर बरौद से पुरुषोत्तम यादव बने बेस्ट फिल्डर कुडुमकेला से भजन रहें बेस्ट कैचर बरौद से प्रेमसागर झरिया ,बेस्ट बेस्टमेन मुड़ागांव से सद्दाम, बेस्ट दर्शक बनें बरौद से सुमित राठिया फाइनल मैच के एम्पायर रहें राधेश्याम राठिया एवं शौकी लाल मंहत टीम के दोनों कप्तान ने बताया कि दोनों टीम अच्छी खेली अच्छा प्रतियोगिता रहा मैदान पीच को सारी टीमों ने बहुत सराहनीय किया और खेलने का मौका देने के लिए सभी टीमों के खिलाड़ियों ने आभार व्यक्त किया और पुनः मैच करने व स्थान देने के लिए सभी टीमों ने आने वाले वर्ष का इन्तजार की बात भी कही ज्यादातर मेन आफ़ द मैच प्राप्त खिलाड़ी तथा टीम के कप्तानों ने अपनी बात रखते हुए कहा की बरौद गांव जैसे ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता और कहीं नहीं होती है मैदान पीच, व्यवस्था , खिलाड़ियों पर समिति का व्यवहार, निष्पक्ष निर्णय एम्पायरिंग, सभी स्तरों में बरौद नम्बर01है बरौद गांव जैसा ग्रामीण स्तर मैच कबिले तारीफ है समिति के सदस्यों ने भी अपनी बात रखतें हुऐ कहा की प्रतियोगिता में हमारे यहां के जनप्रतिनिधी , गांव के वरिष्ठ, युवा वर्ग बरौद प्रोजेक्ट के कम्पनी सभी की अहम भूमिका रहती है और सभी तन, मन ,धन ,से सहयोग करता है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close