वेदांत कोल वाशरी एंड लॉजिस्टिक के दफ्तर में जीएसटी का छापा …. बना चर्चा का विषय ….
रायगढ़।
खरसिया स्थित कुनकुनी में वेदांत कोलवाशरी एंड लॉजिस्टिक की जनसुनवाई चल रही है और जनसुनवाई स्थल से बम मुश्किल से 200 मीटर की दूरी पर स्थित वेदांत के दफ्तर में जीएसटी की टीम का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि जीएसटी की टीम के द्वारा कोयले के अफरा तफरी से जुड़ा हुआ है । बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी से जुड़ा हुआ है। जीएसटी की टीम वेदांता वाशरी एंड लॉजिस्टिक के दफ्तर में छापा मारकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जीएसटी की टीम रायपुर के भी कई प्रतिष्ठानों में छापा मारकर कार्यवाही की जा रही है। रायगढ़ जिले के खरसिया के कुनकुनी में वेदांता वाशी एंड लॉजिस्टिक की आज जनसुनवाई है जनसुनवाई स्थल पर भारी पैमाने पर लोग एकत्रित हैं पक्ष विपक्ष के मुद्दे पर बात की जा रही है वहीं दूसरी ओर जनसुनवाई स्थल से बम मुश्किल से 200 मीटर की दूरी पर वेदांत कोलवाशरी एंड लॉजिस्टिक के दफ्तर में केंद्रीय जीएसटी की टीम छापा मार करवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि टैक्स से संबंधित करोड़ों रुपए के हेर फेर का खुलासा हो सकता है । फिलहाल यह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वेदांता के विस्तार के लिए एक तरफ जनसुनवाई शुरू हुई तो दुसरी तरफ जीएसटी की टीम ने धावा बोलकर सबको चौंका दिया है। इस तरह वेदांता कोल एंड लॉजिस्टिक कुनकुनी एक बार फिर से चर्चा में बन गया है।