
बड़ी खबर:: 10 घण्टे से लगातार जारी है ED की छापेमारी.. अधिकारी से पूछताछ…जनपद CEO को कस्टडी में लिया..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में पहली बार ED की छापेमारी के बाद लगातार लगभग 10 घंटे तक अधिकारी से पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि आज सुबह लगभग 5:00 बजे रायपुर से दो अर्टिगा गाड़ी में ED की टीम कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के जल संसाधन विभाग के रेस्ट हाउस में पहुंची। रेस्ट हाउस में जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ राधेश्याम मिर्झा रुके हुए थे। छापेमारी के बाद से लगभग लगातार 10 घंटे से अहम दस्तावेजों के साथ आए ED के लगभग 9 अधिकारी लगातार जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा से पूछताछ कर रहे हैं। बीच में कुछ देर के लिए लंच ब्रेक हुआ उसके बाद फिर पूछताछ जारी है। फिलहाल ED के अफसर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बताया जाता है कि छापेमारी के तार कोरबा में हुए डीएफ घोटाले के मामले से जुड़े हुए है। उल्लेखनीय है कि कोरबा की तात्कालीन कलक्टर श्रीमती रानू साहू इन्हीं सब मामलों के आरोप में जेल में है। रानू साहू के कार्यकाल के दौरान ही राधेश्याम मिर्झा कोरबा जिले के जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा में पदस्थ रहे हैं।
वहीं जशपुर जिले के मनोरा जनपद सीईओ के घर सुबह 5 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली ED की कार्रवाई के बाद ED ने मनोरा के जनपद सीईओ अपने कस्टडी में ले लिया है।