
इंटर स्टेट बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आज…..जिले से 30 बाॅडी बिल्डर… प्रदेश भर से 2 सौ से अधिक बॉडी बिल्डर दिखायेंगे मसल्स …. न्यू आडिटोरियम मे जुटेंगें प्रदेश भर के बाॅडी बिल्डर ..
रायगढ। छग राज्यस्तरीय शरीर सौष्ठव यानि बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन 9 मार्च को पंजरी प्लांट स्थित न्यू आडिटोरियम में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से करीब दो सौ बाॅडी बिल्डर भाग लेने रायगढ पंहुच रहे हैं वहीं जिले से 30 बाॅडी बिल्डर प्रतियोगिता मे भाग लेंगें।
इंटर स्टेट बाॅडी बिल्डिंग काम्पटीशन को लेकर अपनी तैयिरियों की जानकारी देते हुए जिला बाॅडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सदस्य व मशहूर फिटनेस ट्रेनर गोल्ड मैडलिस्ट कैलाश राउल ने बताया कि प्रतियोगिता शनिवार को शाम 5:30 बजे शुरु होगी। इस प्रतियोगिता मे रायगढ के 30 व प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग सवा दो सौ बाॅडी बिल्डर भाग लेंगें। सभी के आवागमन , विश्राम व भोजन आदि की पूरी व्यवस्था डिस्ट्रिक एसोसिएशन की ओर से की गई है। बाॅडी बिल्डिंग काम्पटीशन कुल 7 कैटेगरी मे होगा जिसमे 55 किलोग्राम वजन से लेकर 80 किग्रा तक की श्रेणी के बाॅडी बिल्डर अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगें। सभी श्रेणियों से 5 – 5 उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन कर 5 श्रेणियों मे पुरस्कार दिए जाएंगें। कैलाश राउल ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे मिस्टर छग , जूनियर मि. छग , व मास्टर कैटेगरी का चयन कर मेडल तथा मोमेंटो के साथ 1 हजार से लेकर 5 हजार तक पांचो श्रेणियों मे नकद पुरस्कार भी प्रदान किये जाएगें। शहर मे तीसरी बार आयोजित हो रहे प्रदेश स्तरीय बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में इस बार भी 7 सदस्यों का निर्णायक मंडल गठित होगा । ये सभी जज प्रदेश के अलग – अलग जिलों से आमंत्रित किये गये हैं। प्रेस वार्ता के दौरान देवेश मिश्रा ,गांधी डनसेना , कमलेश गुप्ता , कुलदीप तथा राहुल मौजूद रहे। गौरतलब है कि जिला बाॅडी बिल्डिंग एसोसिएशन के संरक्षक सुनील रामदास , सुशील मित्तल व अजय अग्रवाल मेडिकल की इस प्रतियोगिता के आयोजन मे महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे पहले भी रायगढ मे हुए बाॅडी बिल्डिंग काम्पटीशन के आयोजन में तीनों संरक्षक उल्लेखनीय योगदान देते आ रहे हैं।