
ब्रेकिंग::वरिष्ठ पत्रकार के भाई के घर चोरी..बेडरूम को बाहर से किया बंद..स्कूलपारा की घटना..मौके पर पहुंची पुलिस…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के वरिष्ठ पत्रकार फारुख ढेबर के छोटे भाई के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के पिछले हिस्से से अंदर घुस कर चोरी कर ली है। सिटी कोतवाली अंतर्गत स्कूल पारा निवासी सीनियर पत्रकार फारुख ढेबर के घर के बगल में ही उनके छोटे भाई असलम ढेबर जो स्टेशनरी व फ़ोटो कॉपी दुकान के संचालक हैं, के घर के पिछले हिस्से से बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर संचालक के बेडरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर स्टोर रूम में रखे लगभग 20 हजार मूल्य के नए बर्तन, कपड़े, कम्बल, व स्टेशनरी सामानों की चोरी कर ली।

पीड़ित असलम ढेबर को सुबह उठने व बेडरूम का दरवाजा नही खुलने पर चोरी का अंदेशा हुआ। इसके बाद उन्होंने फोन कर अपने भतीजे को इसकी जानकारी दी। तब भतीजे फैजान ढेबर ने आ कर बाहर से बेडरूम का दरवाजा खोला। चोरी की घटना की जानकारी पीड़ित असलम ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना किया। उल्लेखनीय है सप्ताह भर पूर्व बाजारपारा निवासी पंचम नामदेव के घर पर भी चोरी हुई थी।