
IAS डॉ. संजय अलंग को बिलासपुर कमिश्नर का एडिशनल चार्ज..4 IAS के दायित्वों में फेरबदल
अनूप बड़ेरिया
रायपुर कमिश्नर IAS डॉ. संजय अलंग को बिलासपुर कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बिलासपुर की वर्तमान कमिश्नर शिखा राजपूत को सचिव वन विभाग में पदस्थ किया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ.संजय अलंग इसके पूर्व बिलासपुर में कलेक्टर और कमिश्नर रह चुके हैं। कल देर रात्रि निकले आदेश में चार आईएएस के कार्यों में फेरबदल किया गया है। देखें आदेश-
