
साहब हमारी बेटी की हत्या हुई है और हत्यारा खुले आम घूम रहा है …. हमें न्याय चाहिए ….एसपी कार्यालय के सामने बैठे परिजनों को एडिशनल एसपी ने दी समझाइश … रखें भरोसा मिलेगा न्याय
रायगढ़।
खरसिया थाना क्षेत्र के जोबी चौकी अंतर्गत पिछले महीने हॉस्टल से लापता हुई छात्रा की लाश मिली थी। इसमें एक युवक पर छात्रा को अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि छात्रा छाल के कन्या हास्टल में रहकर अध्ययनरत थी। इसी दौरान छात्रा की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत छात्रा का पीएम कराया गया था जिसमे डॉक्टर द्वारा कोई स्पष्ट राय नहीं दी गई जिसकी वजह से अब तक इसमें कोई ठोस कारवाई नहीं हो पाई।
आज मृत छात्रा के परिजनों द्वारा एसपी कार्यालय के सामने गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ कर युवक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कोतवाली टी आई के द्वारा धरना पर बैठे परिजनों को समझाइश देने पहुंचे लेकिन परिजन उनकी बात को सुनने को तैयार नहीं थे। इसके बाद एडिशनल एसपी आकाश मरकाम धरना स्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृत छात्रा के परिजनों को समझाइश दिया की उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा इस जांच चल रही है। जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा तब जाकर परिजन माने और धरना स्थल से उठाकर उन्हें अपने दफ्तर लाया गया और आश्वस्त किया गया उनकी बेटी के कातिल को सजा मिलेगी।