
PM किसान निधि के हस्तांतरण पर होंगे विकासखंडों में आयोजन- कृष्णबिहारी जायसवाल…कार्यक्रम प्रभारियों की घोषणा….
25 दिसम्बर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती है। प्रत्येक वर्ष हम इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, किसानों एवं गरीबों के कल्याण के प्रति समर्पित माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पी एम किसान योजना के अंतर्गत18 हजार करोड़ रुपये 9 करोड़ किसान भाइयों एवं बहनों के खाते में 25 दिसम्बर 2020 को हस्तांतरित करेंगे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल ने बताया कि इस उत्सव के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी दोपहर 12 बजे किसानों को सम्बोधित करेंगे। इसका सीधा प्रसारण टी वी चैनलों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश मे किया जाएगा।
पार्टी के निर्देशानुसार जिले के समस्त जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी विकासखंड स्तर पर किसानों को एकत्र कर प्रधानमंत्री जी के लाइव उद्बोधन को सुनेंगे। इसी तरह अन्य कई आयोजन व उसके प्रचार प्रसार हेतु *विधानसभा व विकासखंड प्रभारी नियुक्त किये जा रहे हैं। विधानसभा प्रभारी गण अपने विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक प्रभारियों एवं पार्टी के मण्डल अध्यक्ष गण से समन्वय स्थापित कर विकासखंड स्तर अथवा दूरस्थ ग्रामों में स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करने की व्यवस्था करेंगे।
विधानसभा प्रभारी
1.बैकुंठपुर विधानसभा- भैयालाल राजवाड़े, पूर्व केबिनेट मंत्री
2.मनेन्द्रगढ़ विधानसभा – श्यामबिहारी जायसवाल पूर्व विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा
3. श्रीमती चंपा देवी पावले पूर्व संसदीय सचिव
विकासखंड वार प्रभारियों के नाम इस प्रकार हैं–
1 सोनहत
श्रीमती रेणुका सिंह जिपं अध्यक्ष
पंकज गुप्ता
केपी सिंह
२ बैकुंठपुर
शैलेश शिवहरे
लक्ष्मन राजवाडे
श्रीमती सौभाग्यवती
3 खड़गवां
मुकेश जायसवाल
श्रीमती सोनमती उर्रे
श्रीमती चुन्नी पैकरा
4 मनेन्द्रगढ़
जमुना पांडेय
दृगपाल सिंह
धीरेंद्र विश्वकर्मा
5 जनकपुर
दुर्गा शंकर मिश्र
रविशंकर सिंह
श्रीमती पिंकी सिंह