♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रायगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राधे श्याम राठिया 27 मार्च को एक बार फिर एक दिवसीय सारंगढ़ विधानसभा के प्रवास पर रहेंगे …… कार्यकर्ताओं में पार्टी प्रत्याशी को जीतने प्रतिबद्ध … सारंगढ़ में इस तरह रहेगा कार्यक्रम की रूपरेखा

शमशाद अहमद/-

सारंगढ़।
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा राधे श्याम राठिया को प्रत्याशी घोषित करने के बाद श्री राठिया द्वारा रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के रणनीति कारों के मार्गदर्शन में क्षेत्र के सघन दौरा में निकल चुके हैँ और भाजपा कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से रूबरू होने के साथ ही साथ मतदाताओं से सतत संपर्क कर रहे हैं, इसी कड़ी में रायगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी राधे श्याम राठिया प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात तीसरी बार 27 मार्च को सारंगढ़ विधानसभा के प्रवास पर आ रहे हैं जहाँ इस दौरान वे भेड़वन -गुड़ेली मंडल व सालर -मल्दा मंडल के दर्ज न भर से अधिक गाँवों में नुक्कड़ सभा के माध्यम से आम मतदाताओं से सम्पर्क कर उनकी रोजमर्रा के समस्याओं से अवगत होंगे, उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 10 मार्च व 11 मार्च को राठिया जी का सारंगढ़ विधानसभा का प्रवास हुआ था जिस दरमियान विधानसभा क्षेत्र के सातों मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ, पूर्व विधायकों, जिले के पदाधिकारीयों, मोर्चाँ प्रकोष्ठों के ज़िला अध्यक्षो,, मंडल पदाधिकारीयों, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ परिचयात्मक बैठक रखा गया था,राधे श्याम राठिया के सारंगढ़ आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है व उनकी स्वागत की तैयारियों में कार्यकर्ताओं से लेकर क्षेत्र की आम जनता भी लग गयी है, विगत दो बार के सारंगढ़ विधानसभा के प्रवास के दौरान राठिया जी ने अपनी सादगी, सहजता व सरलता से न केवल भाजपा के कार्यकर्ताओं बल्कि क्षेत्र के मतदाताओं के मन में अलग छाप छोड़ने में सफल रहे हैं, जिसका सीधा लाभ आसन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा को रिकार्ड मतों से जितने में मिलने जा रही है, वही दूसरी ओर विपक्षी दल अभी अपने प्रत्याशी की घोषणा करने में उहा पोह की स्थिति में फंसी हुई नजर आ रही है, जिसका सीधा लाभ निश्चित रूप से भाजपा प्रत्याशी को मिलने जा रही है, जिला भाजपा के ज़िला अध्यक्ष सुभाष जालान,महामंत्री अजय गोपाल पूर्व विधायक डॉ जवाहर नायक, शमशेर सिंह, श्रीमती केराबाई मनहर, कु कामदा जोल्हे व वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सभी भाजपा पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है की सभी 27 मार्च को सुबह 10 बजे ग्राम टीमरलगा पहुंचें व राठिया के जन सम्पर्क कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने कार्यकर्ताओं से अपील की गई है।

श्री राठिया का दौरा कार्यक्रम निम्न अनुसार है।
27 मार्च -सुबह 10 बजे ग्राम टीमरलगा में स्वागत एवं नुक्कड़ सभा,11बजे ग्राम गुड़ेली में स्वागत एवं सभा, दोपहर 12 ग्राम जेवरा, में स्वागत एवं सभा, दोपहर 1बजे गोडम में स्वागत एवं सभा, दोपहर 2बजे ग्राम कपिस्दा,अपरान्ह 3 बजे नवरंगपुर, शाम 4 बजे ग्राम अमझर,5 बजे फर्सवानी, शाम 6 बजे माधोपाली, शाम 7 बजे गोड़ा एवं शाम 8 बजे बटाउपाली में स्वागत एवं सभा, रात्रि 9 बजे सारंगढ़ में भोजन ततपश्चात खरससिंया विधानसभा के लिए प्रस्थान, उपरोक्त जानकारी ज़िला भाजपा महामंत्री अजय गोपाल ने दी /

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close