
कोरिया में चोरी कर भाग गया था मुम्बई …8 साल बाद आखिरकार चढ़ ही गया पुलिस के हत्थे…
अनूप बड़ेरिया
कहावत है कि कानून के हाथ लम्बे होते हैं…इसका मतलब यह है कि गुनाह करने वाला गुनहगार यदि पाताल में भी जा कर छिप जाए। लेकिन पुलिस एक न एक दिन उसे पकड़ ही लेती है। कुछ इसी प्रकार स्थाई वारंट केस नंबर 925/13 धारा 454, 380 में फरार 8 वर्षों से चोरी का आरोपी मोहम्मद फिरोज पिता मोहम्मद शमीम अंसारी साकिन मस्जिद दफाई चरचा थाना को जिला कोरिया कोतवाली पुलिस ने तेजतर्रार कोतवाल केके शुक्ला के नेतृत्व में आज धर दबोचा। बताया जाता है कि आरोपी अपराध करने के बाद कई वर्षों से मुंबई एवं दिल्ली भाग गया था।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रंभा साहू, हेड कांस्टेबल शशि भूषण, कांस्टेबल शंकर सुमन तिवारी, कांस्टेबल कमोद साहू, कांस्टेबल गंगा मरावी ,चरचा थाने से हेड कांस्टेबल नवीन दत्त तिवारी एवं कांस्टेबल अखिलेश जायसवाल का अहम योगदान रहा।