
बहु से चाचा ससुर ने की छेड़छाड़…एक साल की सजा..
अनूप बड़ेरिया
शौच के लिए गई बहु से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को न्यायालय ने एक साल की सजा सुनाई है।
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक सोनहत क्षेत्र की पीड़िता महिला 29 सितम्बर 2017 को रात्रि लगभग 01 बजे शौच के लिए लोटा लेकर घर से बाहर निकली थी। तभी रिश्ते में उसका चाचा ससुर लगने वाला आरोपी सोमार साय उसे बेइज्जत करने के नियत हाथ पकड़कर खींचने लगा। चिल्लाने पर उसके सास- ससुर वहां आ गए और आरोपी भाग गया। दूसरे दिन पंचायत बुलाने के बाद जब आरोपी नहीं आया, तब पीड़िता ने इसकी शिकायत सोनहत थाना में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोमर साय को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बैकुंठपुर श्रीमती अर्चना भास्कर ने धारा 354 के अंतर्गत 1 साल के सशस्त्र कारावास और सौ रुपए जुर्माना से दंडित किया है।