गुजराती समाज के भवन के लिए दोनों विधायकों ने 5-5 लाख देने की घोषणा की.. आने वाले समय में मनेंद्रगढ़ में बनेगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल… मनेंद्रगढ़ में गुजराती समाज की महत्वपूर्ण भूमिका… गुजराती समाज द्वारा सम्मान समारोह…
ध्रुव द्विवेदी
गुजराती समाज मनेन्द्रगढ़ द्वारा गुजराती भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ विनय जायसवाल, नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, पूर्व विधायक दीपक पटेल, गुजराती समाज के अध्यक्ष चंद्रकांत चावड़ा, संरक्षिका ज्योत्सना बेन शेजपाल मंच पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक दीपक भाई पटेल ने कहा कि मनेन्द्रगढ़ में गुजराती समाज अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। श्री पटेल ने इस अवसर पर भवन विस्तार के लिए मनेन्द्रगढ़ विधायक व भरतपुर विधायक से 10 लाख रु दिए जाने का अनुरोध किया। इस मौके पर उन्होंने समाज से प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने में अपना सहयोग देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर उन्होंने 3 लाख रु नगर पालिका निधि से देने की घोषणा की। विधायक डॉ विनय जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे इस सम्मान समारोह के लिए समाज के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि भारत के निर्माण में गुजराती समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज के भवन निर्माण के लिए 5 लाख रु मैं अपनी विधायक निधि से व 5 लाख रु भाई गुलाब कमरो अपनी निधि से देंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत पुर विधायक गुलाब कमरो में कहा कि गुजराती समाज का देश की आजादी में अहम भूमिका है। समाज का विकास तभी होगा जब हम शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। जो भी इस दिशा में हमारा सहयोग होगा हम जरूर करेंगे।मनेन्द्रगढ़ से मेरा नाता बहुत पुराना है आने वाले समय मे मनेन्द्रगढ़ में 10 करोड़ रु का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल होगा।इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन भारती चावड़ा ने किया। आयोजन में जयंती यादव, हिम्मत लाल चावड़ा, कृष्ण मुरारी तिवारी,अजय अरोरा, ओम प्रकाश विश्वकर्मा समेत समाज के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।