
कांग्रेस भी हुई एक्टिव, आज 1 मई को जारी होगा रायगढ़ लोकसभा का घोषणा पत्र….. भूपेश बघेल के हाथों होगा विमोचन… इन्होंने बताया ये ….पढ़िए पूरी खबर यहां होगा घोषणा पत्र का विमोचन
शमशाद अहमद/-
रायगढ़ । अब तक भाजपा ही अपने चुनावी प्रचार प्रसार अभियान में चरम बिंदु पर दिखाई पड़ती रहीं है लेकिन कांग्रेस में भी अंदर खाने से बड़ी रणनीति भी बन चुकी है। रायगढ़ लोक सभा क्षेत्र सभी विधान सभा के कांग्रेसी नेता अपने अपने स्तर पर लोक सभा के रण में उतर चुकी है। और अब एक पृथक से घोषणा पत्र जारी करने जा रही है।
कांग्रेस रायगढ़ लोकसभा के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी करने जा रही है ऐसा कांग्रेसी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस लोकसभा के लिए पृथक से घोषणा पत्र जारी किये जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में लोकसभा रायगढ़ के तीनों जिलों के विकास का रोड मैप होगा। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता विकास शर्मा ने बताया कि रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में जशपुर, रायगढ़ और सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला आता है जिसमें जशपुर और रायगढ़ का पूरा तथा सारंगढ़ – बिलाईगढ का आधा हिस्सा आता है। और इन तीनों जिलों में से जशपुर जिला को विकास में कमतर आंका जाता है घोषणा पत्र में इसे प्रमुखता से लिया गया है।
अब तक देखा जाता रहा है कि इसे भाजपा ही पृथक से घोषणा पत्र जारी करती रही है लेकिन इस बार भाजपा की ओर से ऐसा रायगढ़ लोक सभा के लिए कोई घोषणा पत्र सामने नहीं आया है। इस बार कांग्रेस प्रत्याशी ने लोक सभा रायगढ़ के लिए घोषणा पत्र जारी करने जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विकास शर्मा ने बताया कि कांग्रेस मुद्दों को सामने रखकर चुनावी मैदान में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक हवाओं का रुख बदलने अपनी पूरी ताकत लगा रही है कांग्रेस ने लोक सभा स्तर पर विकास का घोषणा पत्र तैयार किया है। भाजपा के कार्यकाल में जशपुर जिला विकास के पैमाने में पिछड़ा रहा है।
विकास शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा 1 मई को स्थानीय ट्रिनिटी होटल सभागार में सुबह 11;45 बजे रायगढ़ संसदीय क्षेत्र हेतु स्थानीय मेन्युफेस्टो जारी किया जावेगा। ऊक्त कार्यक्रम में सांसद प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह सहित सभी कांग्रेसी विधायक वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं जिला अध्यक्ष शहर ग्रामीण सभी इस दौरान मौजूद रहेंगे।




