
रायगढ़ लोक सभा प्रत्याशी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र …. पत्रकारों के सवाल नहीं कर पाईं संतुष्ट … जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष ने संभाला तो यहां पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल को संभालना पड़ा …
शमशाद अहमद/-
रायगढ़ । रायगढ़ लोक सभा प्रत्याशी डॉक्टर मेनका देवी सिंह ने आज शहर के बड़े स्टार होटल में लोक सभा स्तरीय अपना घोषणा पत्र का विमोचन किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि की उपस्थिति में मेनिफेस्टो को जारी किया गया। भूपेश बघेल ने मुद्दों पर बात की इसके बाद लोक सभा प्रत्याशी ने घोषणा पत्र को पढ़ना शुरू किया। खास बात ये रही कि उनके बनाए घोषणा पत्र को वे सही तरीके से पढ़ नहीं पा रही थी। इतना ही नहीं पत्रकारों के सवालों के जवाब तक वे सही तरीके से नहीं दे पा रही थी। मौके की नजाकत को भांपते हुए भूपेश बघेल को मोर्चा संभालना पड़ा। बता दें की प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सबसे पहले जिला कांग्रेस कार्यालय में भी पत्रकारों से मुलाकात करने पहुंची थी वहां भी यही हाल था यहां जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने मोर्चा संभाल कर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
एक बड़े आलीशान होटल में आयोजित कार्यक्रम में एक बार फिर से उनकी आधी अधूरी जानकारी और तैयारी देखने को मिला।
उनके घोषणा पत्र में तो बड़े बड़े वायदे किए गए हैं लेकिन उनके घोषणा पत्र में आम जनता को क्या मिलेगा यह स्पष्ट नहीं है। विकास के पैमाने पर कुछ बातें शामिल जरूर किया गया है लेकिन पत्रकारों के घोषणा पत्र को लेकर सवाल पर जवाब से पत्रकार संतुष्ट नजर नहीं आए। औद्योगिक विकास की बात तो करती हैं लेकिन औद्योगिक विकास से हो रही विनाश पर उनका मेनिफेस्टो में कुछ नहीं है। इस तरह के सवाल सवाल ही रह गए। खास बात ये है कि उनका रवैया पत्रकारों के प्रति कोई बहुत अच्छा देखने को नहीं मिला। घोषणा पत्र जारी करने आई और जारी कर चलते बनीं।