
IG डांगी के सख्त तेवर… कोतवाली से हटाए 12 पुलिसकर्मी…कोतवाल भी नपेंगे…फरार आरोपी द्वारा कोतवाली में बनाई गयी थी बर्थ डे पार्टी…
IG रतन लाल डांगी ने अम्बिकापुर सिटी कोतवाली में चार सौ बीसी मामले में फरार चल रहे सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा एक आरक्षक का बर्थ डे मनाने के मामले को काफी गम्भीरता से लिया है।
IG के सख्त तेवर को देखते हुए उनके निर्देश पर एसपी ने कोतवाली के SI, ASI सहित दर्जन भर को हटा कर अन्यत्र कर दिया। वही आगे टीआई विलियम टोप्पो को भी हटाए जाने का अंदेशा है। जिससे पुलिस महकमे में सन्नाटा पसर गया है।
IG रतन लाल डांगी ने बताया कि यह काफी गम्भीर मसला है..एसपी को इसके जिम्मेदार स्टॉफ को हटाने के निर्देश दिए गए थे..मामले की जांच होगी..कोतवाल भी हटेंगे…