
आंधी पानी गरज और बिजली गुल …. 18 घंटे बीत जाने के बाद भी राहत नहीं ……. इधर पानी के लिए हाहाकार …… महकमा व्यवस्था सुधारने में जुटा …अब तक नाकाम ..व्यवस्था की पोल भी खुली
रायगढ़। शहर में आई आंधी तूफान और बारिश ने सबसे प्रमुख बिजली की व्यवस्था को ठप्प कर दिया है। शहर भर के कई क्षेत्रों में बिजली खंबे पेड़ टूटकर गिरने से बिजली तार भारी पैमाने में क्षति ग्रस्त हो गई जिसकी वजह से बीती रात भर शहरवासी परेशान रहे और किसी तरह सुबह हुई। ऐसे में लोग मान रहे थे की शायद दोपहर तक बिजली व्यवस्था बहाल हो जायेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
18 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी शहर की बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाई है। लोग भीषण गर्मी में परेशान हैं। हालाकि बिजली विभाग पूरे महकमे के साथ लगा हुआ है। एक घंटे का आंधी तूफान और सारी बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। बड़े पैमाने पर बिजली खंबे तार टूट कर क्षत विक्षत हो गया। पेड़ो की वजह से बिजली तार टूटना यह विभाग की मेंटेनेंस पर सवाल जरूर खड़ा करता है। शहर में आंधी तूफान बारिश के बाद जो हुआ है इसका खामियाजा समूचा शहर भुगत रहा है। आंधी तूफान के बाद से विभाग व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट तो गया लेकिन 18 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी अब तक बड़े क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है।
बिजली व्यवस्था बहाल न होने से पानी के लिए भी हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ भीषण गर्मी और बिजली गुल रहना वह भी एक दो घंटे नहीं 18 घंटे से भी अधिक समय तक बिजली कब तक आएगी कहा नहीं जा सकता है। हालाकि बिजली महकमा पूरी तल्लीनता के साथ भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था को बहाल करने में जुटा हुआ है।