♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एसईएमसी इंटक श्रम संगठन कोयलांचल उपक्षेत्रों में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न

रायगढ़ -एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत छाल, बरौद, बिजारी, जामपाली, गारेपेलमा व क्षेत्रीय कार्यालय शाखा रायगढ़ में श्रम संगठन साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक की सदस्यता अभियान आगामी 31 मार्च तक जारी रहेगी जिसके समीक्षा के लिए पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 28 फरवरी की संध्या 6 बजे क्षेत्रीय महासचिव गनपत चौहान के मुख्य आथित्य व अध्यक्षता एम के मोदी के उपस्थिति में बरौद इंटक कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई बैठक में उपस्थित छाल, बिजारी, बरौद तथा जामपाली के पदाधिकारियों ने अपने – अपने उपक्षेत्रों में चल रहे सधन सदस्यता अभियान के अंतर्गत अधिकार पत्र के माध्यम से बने सदस्यों की गणना कर जानकारी दी गई।

उक्त अवसर पर इंटक रायगढ़ कोयलांचल के वरिष्ठ मजदूर नेता गनपत चौहान ने उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष गोपालनारायण सिंह के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन से पूरे एसईसीएल में श्रम संगठन इंटक की सदस्यता अभियान जारी है उक्त परिप्रेक्ष्य में रायगढ़ कोयलांचल में भी जारी है, जिसका अंतिम तिथि 31 मार्च है। इसलिए शेष बचे हुए एक माह में अधिक से अधिक कोयला श्रेमिकों को इंटक की मुख्य धारा में जोड़ने का आव्हान किया गया बैठक की अध्यक्षता कर रहे एम के मोदी ने भी इंटक की पूर्व की स्थिति बहाल करने की उपस्थिति प्रतिनिधियों से अपील की उक्त अवसर पर उन्होंने अपेक्षा के अनुरूप सदस्यता अभियान में अपने लक्ष्य को एक माह पूर्व ही प्राप्त कर चुके जामपाली के अध्यक्ष संतोष लहरे जुझारू व संघर्षशील सचिव मुकेश मंडल/ बिजारी के अध्यक्ष के. के. श्रीवास छाल उपक्षेत्र से पहुंचे राकेश कुमार साहू, कृष्ण कुमार यादव, बरौद अध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता, सचिव रामचरण निषाद का फूल माला पहनाकर जिनका स्वागत करते हुए अभिनंदन किया गया। उक्त बैठक में यह भी प्रस्तावित किया गया कि अधिकार पत्र के माध्यम से बने सदस्यों की आगामी 30 मार्च तक सूची बनाकर प्रबंधन के समक्ष विधिवत प्रस्तुत करें।

मई दिवस का आयोजन बरौद उपक्षेत्र मे
————————————
साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक के बैनर तले 1 मई की संध्या से अर्धरात्रि तक विभिन्न कार्यक्रम अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गोपालनारायण सिंह व विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह राठिया व के. एल. नंद सरायपाली विधायक व राज्य मंत्री विशेष रूप से आमंत्रित रहेगें।

आज हुए सदस्यता अभियान समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से राजेश कुमार मिथलेश, पियूष मिश्रा, दाया राम, एस आर कुजूर, उमाशंकर, अनिल पाल, एन. के. मिंज उपस्थित थे बैठक का संचालन और आभार व्यक्त व्ही के एस ठाकुर ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close