
चुनाव::बड़ी खबर::NDA आगे INDIA पीछे..आरंभिक रुझान..भूपेश आगे…ज्योत्सना महंत.. डाक मत पत्रों की गिनती जारी
अनूप बड़ेरिया
लोकसभा चुनावों के लिए मतगणना आरभ हो गयी है। डाक मत पत्रों की गिनती आरम्भ हो गई है। जिसमे ABV न्यूज़ के मुताबिक INDIA गठबंधन 54 सीट और NDA 95 सीट पर आगे है। राजनांदगांव से भूपेश बघेल आगे चल रहे है। स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह, राहुल ग़ांधी दोनों सीट पर आगे चल रहे हैं। दिल्ली की सभी सीटों पर BJP आगे..छिंदवाड़ा से नकुलनाथ पीछे वही कोरबा सीट से सरोज पांडेय आगे चल रही हैं।