
बड़ी ब्रेकिंग::अविश्वास प्रस्ताव में सरपंच का गिरा विकेट…खुद का भी नही मिला वोट…जानिए कितने मिले मत…
लालदास महंत
कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में इन दिनों कुत्सित राजनीति चरम सीमा पर है। जिन नेताओं की स्वार्थ पूर्ति नही हो पा रही है वह पंचो के साथ आर्थिक सेटिंग कर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहें हैं। ग्राम पंचायत चिरगुड़ा, आनी सहित कई ग्राम पंचायतों के बाद अब केनापारा ग्राम पंचायत की सरपंच फूलबाई को अविश्वास प्रस्ताव पेश कर हटा दिया गया है।
उप सरपंच रमेश सिंह द्वारा लाए गए पंचायत भवन में आज अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में आज 13 वोट पड़े व 2 मत निरस्त हुए। हैरानी की बात तो यह है कि सरपँच फूलबाई ने खुद को वोट ही नही दिया। सरपँच को शून्य मत मिले। इस दौरान नायब तहसीलदार मनहरण राठिया, पंचायत इंस्पेक्टर हीरालाल पटेल उपस्थित रहे।