
नपा के तुगलकी टैक्स का भाजपा ने किया विरोध… गरीब फुटपाथ व्यवसायियों से रोजाना टैक्स..धरना प्रदर्शन की चेतावनी…
अनूप बड़ेरिया
काफी लंबे समय बाद कोरिया जिले की भाजपा टीम ने शासन-प्रशासन के किसी निर्णय का विरोध किया है। भाजपा बैकुंठपुर मण्डल के अध्यक्ष भानु पाल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर बताया है कि नगर पालिका परिषद द्वारा बिना परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास किए ही फुटपाथ के गरीब व्यवसाइयों जैसे चना-मूंगफली, चाट-फुल्की, मोची, फल, पान ठेला, होटल, सब्जी आदि से रोजाना 50 ₹ का टैक्स लिया जा रहा है जो सरासर गलत है। वहीं सफाई के नाम पर भी शहर के व्यापारियों से टैक्स लिया जा रहा है। मण्डल अध्यक्ष भानु पाल ने कहा कि दो दिन के भीतर यदि इस तुगलकी टैक्स को वापस नही लिया गया तो भाजपा सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर विरोध करेगी।